बरारी प्रखंड के ऐतिहासिक नगरी भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब गुरुद्वारा में स्त्री सतसंग सभा ने आयोजित दशमपिता के चार साहिबजादे की शहीदी पर आठ दिवसीय श्रीसुखमनी साहिब पाठ रविवार को दोपहर समाप्ति उपरांत स्त्री सतसंग की सिख महिलाएं गुरुवाणी का मधुर गायन कर संगतो को निहाल किया. हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने चार साहिबजादे बाबाअजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत को आत्मसात कराते हुए बताया कि सन 1704 दिसंबर माह में बड़े साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह व बाबा जुझार सिंह चमकौर के युद्ध में 22 दिसंबर 1704 को शहीद हो गये. जबकि छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह को 27 दिसंबर 1704 को सरहिंद में मुंगलों ने दीवार में चुनवाकर शहीद किया गया. सिखी सजाओ मौके पर स्त्री सतसंग सभा. प्रबंधक कमेटी, यंग सिख सोसाईटी, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाइटी सहित संगत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

