कुरसेला एसएच 77 पर नबाबगंज डुमरिया के बीच रविवार देर शाम पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल साइकिल सवार को उपचार के लिए सीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. सीएचसी मे घायल का उपचार बाद विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में घायल साइकिल सवार किशोर महादेव मंडल (15) पोठिया थाना क्षेत्र के नरहिया गांव का निवासी बताया गया है. साइकिल सवार किशोर खेत से कार्य कर घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते मे पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

