कटिहार अतिक्रमण मुक्त अभियान के नाम पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तीखा हमला बोला है. रविवार को कटिहार पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन गरीब व मजलूम लोगों को निशाना बना रहा है. जबकि असली अतिक्रमणकारी खुलेआम सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चाय बेचने वाले, ठेले-खोमचे वाले और छोटे दुकानदारों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं. लेकिन जिन लोगों ने सरकारी जमीन का म्यूटेशन कर बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर ली हैं. उन पर सरकार की नजर नहीं पड़ती. सांसद यादव ने कहा कि सरकारी नाले, नदी, तालाब और नहर की जमीनों पर कब्जा कर बड़े-बड़े माफिया बसे हुए हैं. इन पर कार्रवाई करने की हिम्मत सरकार नहीं दिखा पा रही है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर उनकी चुप्पी सवाल खड़े करती है. सांसद ने आरोप लगाया कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार जमीन रजिस्ट्री और अंचल कार्यालयों में व्याप्त है. यदि इन विभागों के अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कराई जाय तो कई बड़े घोटाले सामने आ जायेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबों को उजाड़ने के बजाय पहले उन अफसरों और माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिन्होंने सरकारी जमीनों का गलत तरीके से म्यूटेशन कराया. पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर वह पहले ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. आने वाले दिनों में संसद के पटल पर भी इसे पूरी बुलंद आवाज के साथ उठायेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाय. गरीबों के साथ अन्याय बंद किया जाय. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान, अरुण सिंह के साथ बड़ी संख्या में सांसद के समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

