Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय उप-कप्तान यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी महिला क्रिकेटर और दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. 29 वर्षीय मंधाना ने वनडे में 5322 रन बनाए हैं, जो छठा सबसे अधिक स्कोर है; टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4049 रन, जो दूसरा सबसे अधिक स्कोर है. साथ ही मंधाना ने टेस्ट मैचों में 629 रन बनाए हैं, जो 28वां सबसे अधिक स्कोर है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मंधाना ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. पहली पारी के 7वें ओवर में एक रन लेकर मंधाना ने यह मुकाम हासिल किया.
मंधाना की नजरें मिताली राज के रिकॉर्ड पर
मंधाना अब सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. मंधाना के अलावा केवल मिताली राज ने 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया है. अब मंधाना की नजरें मिताली के रिकॉर्ड पर होंगी. 29 वर्षीय खिलाड़ी पिछले 3 मैचों में लय में नहीं दिखीं. उन्होंने 42 गेंदों में 40 रन बनाए थे. निजी जीवन में उथल-पुथल और शादी रद्द होने के कारण मंधाना कुछ परेशान नजर आ रही थीं. चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौके से शुरुआत करते हुए उन्होंने पावरप्ले के अंत तक 26 (18) रन बनाए. मंधाना ने अगले ओवर में 10,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. अगले 5 ओवरों में उनकी रफ्तार धीमी हो गई. आखिरकार 12वें ओवर में उन्होंने खुलकर खेलना शुरू किया और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
मंधाना ने खेली 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी
मंधाना ने अपना फॉर्म वापस पा लिया और 41 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बना डाले. दूसरी ओपनर शेफाली वर्मा लगातार शानदार फॉर्म दिखा रही हैं. चौथे टी20 में शेफाली ने 46 गेंद पर 79 रनों की बेजोड़ पारी खेली. निमाशा मदुशानी की गेंद पर आउट होने से पहले शेफाली ने 12 चौके और एक छक्का लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 16 गेंद पर 40 रन बनाकर नॉटआउट रहीं. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इन तीन बल्लेबाजी की कमाल की पारी के दम पर भारत ने 221 रनों का स्कोर खड़ा किया जो टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. श्रीलंका को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 20 ओवर में 222 रन बनाने होंगे.
महिला क्रिकेट में सबसे अधिक इंटरनेशनल रन
- 10868 – मिताली राज (भारत)
- 10652 – सूज़ी बेट्स (न्यूजीलैंड)
- 10273 – शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
- 10000* – स्मृति मंधाना (भारत)
- 9301 – स्टेफनी टेलर (वेस्ट इंडीज)
- 8352 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
महिला T20I में IND-W के लिए 200 से ज्यादा टोटल
- 221/2 बनाम SL-W, तिरुवनंतपुरम, 2025*
- 217/4 बनाम WI-W, डीवाई पाटिल, 2024
- 210/5 बनाम ENG-W, ट्रेंट ब्रिज, 2025
- 201/5 बनाम UAE-W, दांबुला, 2024
ये भी पढ़ें…
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! इस दिन होगी Shreyas Iyer की भारतीय टीम में वापसी
Viral Video: एक कैच के लिए 1 करोड़ रुपये, SA20 में दर्शक ने पकड़ा एक हाथ से गजब का कैच

