Unnao Case : सुप्रीम कोर्ट सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करने वाला है. वाद सूची के अनुसार, भारत के प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की तीन न्यायाधीशों की अवकाशकालीन पीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है. सुनवाई के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करके जानकारी दी गई कि आज सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसकी वजह यह है कि जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली तीन जजों की वेकेशन बेंच सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगी. सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें 2017 उन्नाव रेप मामले के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के खिलाफ आदेश दिया गया था. इस अहम सुनवाई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
#WATCH | Delhi: Security tightened outside Supreme Court as a three-judge vacation bench led by Justice Surya Kant will hear CBI's plea challenging Delhi High Court's decision against suspension of 2017 Unnao rape convict Kuldeep Sengar's life sentence, today. pic.twitter.com/0rl0ezU3N2
— ANI (@ANI) December 29, 2025
दिल्ली हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी
दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर की अपील लंबित रहने तक उसकी जेल की सजा निलंबित कर दी थी और उसे सशर्त जमानत दे दी थी. कोर्ट ने कहा था कि वह सात साल और पांच महीने की जेल काट चुका है. हालांकि, वह जेल में ही रहेगा, क्योंकि वह पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में भी 10 साल की सजा काट रहा है और उस मामले में उसे जमानत नहीं मिली है.
सेंगर उन्नाव क्षेत्र से रह चुका है चार बार के विधायक
59 साल का सेंगर उन्नाव क्षेत्र से चार बार के विधायक रह चुका है. वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है. वह 2017 में बीजेपी में शामिल हो गया था और पार्टी के टिकट पर बांगरमऊ से चुनाव जीता था.
यह भी पढ़ें : Unnao Case: कुलदीप सिंह सेंगर का जेल से निकलना मुश्किल?
उन्नाव बलात्कार पीड़िता और परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन
उन्नाव के 2017 के दुष्कर्म मामले की पीड़िता, उसके परिवार और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों से सख्त जवाबदेही की मांग करते हुए, विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद पीड़िता ने कहा कि उनके परिवार को और सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.

