21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Unnao Case : क्या कुलदीप सेंगर को मिलेगी सुप्रीम कोर्ट से भी राहत?

Unnao Case : सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें 2017 के उन्नाव रेप मामले के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित किया गया था. सुनवाई से पहले शीर्ष अदालत की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Unnao Case : सुप्रीम कोर्ट सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करने वाला है. वाद सूची के अनुसार, भारत के प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की तीन न्यायाधीशों की अवकाशकालीन पीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है. सुनवाई के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करके जानकारी दी गई कि आज सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसकी वजह यह है कि जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली तीन जजों की वेकेशन बेंच सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगी. सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें 2017 उन्नाव रेप मामले के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के खिलाफ आदेश दिया गया था. इस अहम सुनवाई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी

दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर की अपील लंबित रहने तक उसकी जेल की सजा निलंबित कर दी थी और उसे सशर्त जमानत दे दी थी. कोर्ट ने कहा था कि वह सात साल और पांच महीने की जेल काट चुका है. हालांकि, वह जेल में ही रहेगा, क्योंकि वह पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में भी 10 साल की सजा काट रहा है और उस मामले में उसे जमानत नहीं मिली है.

सेंगर उन्नाव क्षेत्र से रह चुका है चार बार के विधायक

59 साल का सेंगर उन्नाव क्षेत्र से चार बार के विधायक रह चुका है. वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है. वह 2017 में बीजेपी में शामिल हो गया था और पार्टी के टिकट पर बांगरमऊ से चुनाव जीता था.

यह भी पढ़ें : Unnao Case: कुलदीप सिंह सेंगर का जेल से निकलना मुश्किल?

उन्नाव बलात्कार पीड़िता और परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन 

उन्नाव के 2017 के दुष्कर्म मामले की पीड़िता, उसके परिवार और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों से सख्त जवाबदेही की मांग करते हुए, विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद पीड़िता ने कहा कि उनके परिवार को और सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel