15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात पड़ताल: ….और महज चार घंटे में सिमट गया कटिहार महोत्सव

प्रभात पड़ताल: ....और महज चार घंटे में सिमट गया कटिहार महोत्सव

स्थानीय कलाकारों व रंगकर्मियों की नहीं हुई कोई प्रस्तुति,नाराजगी कटिहार राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार महोत्सव का आयोजन चार घंटे में ही समाप्त हो गया. 2023 से अबतक राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर तीन बार कटिहार महोत्सव का आयोजन हुआ है. तीनों बार कटिहार महोत्सव के आयोजन में स्थानीय रंगकर्मियों, संस्कृतिकर्मी एवं कलाकारों की भागीदारी नहीं रही. कटिहार महोत्सव की शुरुआत राजेंद्र स्टेडियम में शुक्रवार की शाम 7:30 बजे शुरू हुआ. मुख्य आकर्षण जानेमाने लोक गायिका मैथिली ठाकुर रहीं. लोक संस्कृति से जुड़ी विभिन्न गीतों की प्रस्तुति से मैथिली ठाकुर ने जबरदस्त वाहवाही लूटी. कटिहार महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों, संस्कृति कर्मी व रंगकर्मियों भागीदारी न होने का मलाल भी रहा. जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी स्थानीय लोक कलाकारों, रंगकर्मियों एवं संस्कृति कर्मियों को दूसरे अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी को पूरी कर लेते है. एक तरह से कटिहार महोत्सव की अवधारणा से यह कार्यक्रम पूरी तरह भटक चुका है. राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में वहां की कला, संस्कृति, पौराणिक गाथा एवं ऐतिहासिक पहलुओं, पर्व-त्योहार आदि को जीवंत रखने व उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के महोत्सव मनाने की नीति बनायी व निर्देश जारी किया है इसी परिप्रेक्ष्य में हर साल कटिहार जिले में कटिहार महोत्सव का आयोजन होगा. रात करीब 10.30 बजे महोत्सव समाप्ति की हुई घोषणा इस बार भी कटिहार महोत्सव का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में हुआ. महोत्सव के नाम पर एक बड़ा मंच बनाया गया. साथ करीब एक दर्जन सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाया गया. जिसमें करीब तीन-चार स्टॉल खाली ही रहा. स्टॉल का निरीक्षण व उद्घाटन भी शुक्रवार के शाम करीब 7:00 बजे के आसपास किया गया. जबकि संध्या 7:30 बजे महोत्सव के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जाने माने लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति शाम 8:10 बजे शुरू की. इसके पूर्व औपचारिक रूप से उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी की गयी. मुख्य मंच के सामने अति विशिष्ट लोगों के लिए बैठने की वीआईपी सोफा की व्यवस्था की गयी. जबकि प्रेस दीर्घा पीछे ही रखा गया. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मीडिया के साथ किसी तरह की बात को साझा नहीं किया गया. आमंत्रण पत्र भी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया. रात करीब 10:30 बजे कटिहार महोत्सव के समाप्त होने की घोषणा की गयी. यानी कटिहार महोत्सव करीब तीन से चार घंटे तक में ही समाप्त हो गया. इससे कटिहार महोत्सव की अवधारणा की संजीदगी को सहजता से समझी जा सकती है. स्थानीय कलाकारों मिले उचित सम्मान: मोनी भारतीय जन नाट्य संघ के जिला शाखा सचिव मुकेश कुमार मोनी ने कहा कि कटिहार महोत्सव के जरिये लोग स्थानीय लोक संस्कृति, लोक कला एवं यहां के धरोहरों से अवगत होते है. अब तक कटिहार में हुए कोसी महोत्सव एवं कटिहार महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति का अवसर मिलता रहा है. पर 2023 से अबतक तीन बार जिला प्रशासन की ओर से कटिहार महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें स्थानीय कलाकारों को अवसर नहीं दिया गया है. लोक संस्कृति से जुड़े स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलने से यहां की लोक संस्कृति व लोक कला को बढ़ावा मिलता है. कटिहार महोत्सव में स्थानीय रंगकर्मी की उपेक्षा: मनोज ————————— भारतीय जन नाट्य संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को भी कटिहार महोत्सव में प्रस्तुति का अवसर दिया जाना चाहिए था. पर ऐसा नहीं हुआ. जिले में कई तरह की लोक संस्कृति है. संस्कृति के मामले में कटिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. कटिहार महोत्सव जैसे कार्यक्रम के जरिये ही अपनी संस्कृति से रूबरू करा सकते है. कटिहार महोत्सव में स्थानीय लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों को अवसर नहीं देना गलत है. साथ ही ऐसे आयोजन में स्थानीय सांस्कृतिक संगठनों से भी राय मशविरा किया जाना चाहिए. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा उचित नहीं: विमल नाटक कर्मी विमल मालाकार ने बातचीत में कहा कि कटिहार जिला मिश्रित संस्कृतियों से भरा पड़ा है. यहां अंगिका, मैथिली, संथाली, बंगाली, भोजपुरी, मारवाड़ी, सुरजापुरी, राजबंशी, हिंदी सहित अन्य संस्कृति एवं लोक भाषा से जुड़े लोग रहते है. ऐसे लोगों की अपनी-अपनी संस्कृति एवं लोक कला है. कटिहार महोत्सव में स्थानीय कलाकारों, रंगकर्मियों को अवसर दिये जाने से ऐसे लोक कला एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. पर मोटी रकम देकर दूसरे जगह से कलाकारों को बुलाकर मनोरंजन कराया जाता है, जो किसी भी सूरत में उचित नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel