– चार घंटे के कड़ी मशक्कत व खोजबीन के बाद मिला शव प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में शादी पंडाल में काम करने आये सोलह वर्षीय बालक की महानंदा नदी में डूबने से मौत हो गयी. रोशना पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया है. रोशना थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के वार्ड संख्या पांच के सत्यनारायण राम की बेटी की शादी में कटिहार तीनगछिया काली मंदिर के शादी पंडाल में काम करने आये थे. बुधवार अपराह्न तकरीबन एक बजे काम समाप्त कर गौरीपुर गांव के समीप महानंदा नदी में तीन मजदूर के साथ स्नान करने के क्रम दो मजदूर तैर कर बाहर निकल आये. जबकि एक बालक गहरी नदी में स्नान करने के कारण डूबने से मनीष कुमार पिता स्व कृष्णा पासवान उम्र 16 वर्ष साकिन तीनगछिया काली मंदिर कटिहार निवासी की मौत हो गयी. इस खबर को मालूम होते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्राणपुर अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी, रोशना थाना प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गोताखोर के द्वारा तकरीबन चार घंटा तक काफी खोजबीन करने के बाद शव को बरामद कर रोशना पुलिस के द्वारा युडी कांड दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. इस मौके पर गौरीपुर पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रताप सिंह, सरपंच नवल कुमार मंडल, समिति सदस्य फुल कुमार मंडल, वार्ड सदस्य कुन्दन सिंह, राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार, उतरी एवं दक्षिण लालगंज पंचायत के राजस्व कर्मचारी केके राय के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

