दुस्साहस . नंदवानी चौक पर स्थित दुकान का ताला तोड़ा
Advertisement
हजारों के सामान हुए चोरी
दुस्साहस . नंदवानी चौक पर स्थित दुकान का ताला तोड़ा दुकान में पहले भी हो चुकी है दो बार चाेरी कटिहार : शहर के अमल टोला नंदवानी चौक स्थित एक मैकेनिक की दुकान में शनिवार की रात ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान ले उड़े. चोरी की वारतदा चौक स्थित मोटर वायरिंग मैकेनिक की दुकान […]
दुकान में पहले भी हो चुकी है दो बार चाेरी
कटिहार : शहर के अमल टोला नंदवानी चौक स्थित एक मैकेनिक की दुकान में शनिवार की रात ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान ले उड़े. चोरी की वारतदा चौक स्थित मोटर वायरिंग मैकेनिक की दुकान में हुई. पीड़ित दुकानदार ओम प्रकाश महतो ने बताया कि वह शनिवार की रात दुकान बंद कर अपने घर मौफरगंज चला गया था. जब वह रविवार सुबह दुकान पहुंचा, तो उसके दुकान में लगा हुआ ताला टूटा हुआ था. चोरों ने दुकान में ताला लगाने वाले लंबे-लंबे सरिया को भी तोड़ दिया था.
चोरों ने चोरी के लिए दुकान के पल्लों को भी उखाड़ फेंका था. ओमप्रकाश ने बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर गल्ले में रखे चार हजार रुपये, मोटर एवं अन्य उपकरण की वायरिंग में इस्तेमाल होने वाले नये कॉपर वायर के कई बंडल के साथ पं, मोटर आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया की इस चोरी में उन्हें 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है. दुकानदार के अनुसार, उसके दुकान में कुछ वर्ष पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने इसकी छानबीन की. पीड़ित दुकानदार ने मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement