कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है. जेल की ड्यूटी में तैनात एक बिहार पुलिस के जवान को जेल में अपहरण के आरोप में बंद एक महिला कैदी से प्रेम हो गया. प्रेम भी ऐसा कि सोशल मीडिया मेंपुलिसके जवान को मटुकनाथ-2 की उपाधि मिल गयी है. जानकारी के मुताबिक महिला कैदी सरीफुल खातून अपहरण के आरोप में जेल में बंद थी.उसीजेल में पदस्थापित इनामुल को सरीफुल से प्यार हो गया. पुलिस के जवान इनामुल होदा को सरीफुल से डेढ़ साल से प्यार है. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि आज होदा ने सरीफुल को गुलाब भेंट कर वेलेंनटाइन भी मनाया.
पुलिस का जवान इनामुल होदा सरीफुल खातून से उम्र में काफी बड़ा है. खैर, स्थानीय लोग बता रहे हैं कि प्रेम बुढ़ा और जवान कहां देखता है. सरीफुल के जेल से बाहर आने के बाद इनामुल ने सरीफुल से शादी रचा ली है. पहले से शादीशुदा इनामुल ने मीडिया को बताया कि उसने अपने पत्नी से इजाजत लेकर शादी रचायी है. इनामुल का कहना है कि उसका प्यार सच्चा है. उसने आज अपनी नई-नवेली पत्नी को गुलाब दिया और मीडिया को कहा कि प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता. वहीं सरीफुल ने कहा कि इनामुल से अच्छा पति इस दुनिया में कोई नहीं हो सकता.