कुंदन पर लगे आरोप को अधिवक्ताओं ने बताया साजिश, कहा
Advertisement
हत्या करने का था प्लान !
कुंदन पर लगे आरोप को अधिवक्ताओं ने बताया साजिश, कहा अिधवक्ता कुंदन पर लगाये यौन शोषण के मामले पर रविवार को अिधवक्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शित किया है. अिधवक्ताओं का कहना है िक कुंदन को फंसाया गया है, जबकि पुिलस ने पीिड़ता का बयान ले प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कटिहार : अधिवक्ता कुंदन को साजिश […]
अिधवक्ता कुंदन पर लगाये यौन शोषण के मामले पर रविवार को अिधवक्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शित किया है. अिधवक्ताओं का कहना है िक कुंदन को फंसाया गया है, जबकि पुिलस ने पीिड़ता का बयान ले प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
कटिहार : अधिवक्ता कुंदन को साजिश के तहत बुलाकर उसकी पिटाई को लेकर उसके पिता आनंदी पोद्दार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अधिवक्ता के पिता ने नगर थाना में दिये बयान में बताया कि ग्यारह फरवरी की शाम अनिकेत सिंह, पिता दिलीप सिंह, रतन पोद्दार, पवन पोद्दार, राहुल सिंह एवं पंद्रह से बीस अज्ञात युवकों ने मजमा बनाकर अधिवक्ता कुंदन को अनाथालय रोड स्थित बीएचपी कार्यालय बुलाया था. साजिश के तहत उसकी बेरहमी से पिटायी किया. आरोपियों की मंशा एक सुनियोजित राजिनीतक षडयंत्र के तहत घटना को अंजाम दिया है तथा उन लोगों का मकसद उनकी हत्या करने की थी.
पिता के फर्द बयान पर नगर थाना पुलिस आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, ज्योंहि घटना की जानकारी अधिवक्ताओं को हुई. थाना परिसर अधिवक्ताओं की भीड़ से पट गया. थाना परिसर से लेकर सदर अस्पताल में अधिवक्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गयी. घटना को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. अपने युवा साथी के साथ सुनियोजित ढंग से हुए मारपीट को लेकर अधिवक्ताओं ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. अधिवक्ताओं ने कहा कि आरोपित अभियुक्तों को अगर पुलिस शीघ्र गिरफ्तार नहीं करेगी तो इसके लिए अधिवक्ता उग्र आंदोलन करेंगे.
सुनियोजित साजिश के तहत फंसाया गया : अधिवक्ता कुंदन को देखने सदर अस्पताल पहुंचे अधिवक्ता अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि कुंदन कई वर्षो से सामाजिक संगठन से जुड़ा है. एवं हाल ही में वे स्थानीय स्तर पर संगठन के मजबूती को लेकर कई बड़े कार्यक्रम भी किये. अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ने कहा कि उनकी छवि किसी गलत व्यक्ति के रूप में नही रहा है. वे एक जुझारू कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते रहे है.
संभवत: उसके राजनितिक छवि को धुमिल करने की साजिश के तहत उसे फंसाकर उसे शहर के अनाथालय रोड बुलाकर भीड़ एकत्रित कर अधिवक्ता की बेरहमी से पिटायी की गयी. अधिवक्ता नितेश कुमार सिंह व भास्कर ने कहा कि कुंदन की बेरहमी से पिटायी कहीं न कहीं आरोपित पक्ष के द्वारा एक सुनियोजित योजना थी. अधिवक्ता सुमित वर्मा ने कहा कि कुंदन के साथ इस प्रकार की कुकृत्य घटना कानून की धज्जियां को सीधे तौर पर माखौल उड़ाना है.
अधिवक्ताओ में सुमन कुमार झा, अनिल कुमार उपाध्याय, दीपक कुमार, कैलाश महासेठ, राजीव कुमार महासेठ, चंदन किशोर, सहित कई अधिवक्ताओं ने कहा कि कुंदन की बेरहमी से पिटायी और झूठे मामले में फंसाया जाना एक सुनियोजित साजिश है. अगर पीड़ित पक्ष की बात ली जाये तो उन्हें पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देनी चाहिए तथा उससे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए न कि योन शोषण जैसे घृणित आरोप लगाकर भीड़ एकत्रित कर उसकी निर्ममतापूर्वक पिटाई की गयी है.
उठे सवाल, घटना तीन फरवरी की तो पुलिस को क्यों नहीं बताया
सदर अस्पताल पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि जब घटना तीन फरवरी की थी तो परिजनों ने नगर थाना पुलिस को सूचित कर प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करायी . घटना के आठ दिन बाद परिजनों ने इस प्रकार की योजना के तहत अधिवक्ता कुंदन को बुलाकर बेरहमी से पिटाई करने की मंशा क्या थी. मामले की जानकारी पीड़ित पक्ष पुलिस को देती. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करती. आखिर पीड़ित परिवार ने किसके इशारे पर इस प्रकार की बड़ी घटना को अंजाम दिया तथा पीड़िता को पुलिस थाना न भेजकर उसे बंगाल भेज दिया गया.
अधिवक्ता की हालत नाजुक : इधर सदर अस्पताल में भरती अधिवक्ता कुंदन की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. कुंदन को सांस लेने में भी काफी कठिनाई हो रही है. वह देर शाम तक बेहोशी की स्थिति में था. कुंदन की स्थिति को देख कर उसके माता पिता भी काफी चिंतित हैं.
पीड़िता का पुलिस ने लिया बयान, प्राथमिकी दर्ज
इधर नगर थाना में शनिवार को पीड़िता के भाई ने कुंदन पर यौन शोषण की शिकायत को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया था. नगर थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर नगर थाना में कुंदन के विरुद्ध यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया है. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने कहा कि पीड़ित पक्ष से दिये आवेदन के अनुसार नगर थाना में यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया तथा दूसरी ओर अधिवक्ता के पिता के बयान पर चार को नामजद तथा बीस अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement