10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी में कैसे सजेगा छठ का डाला

चिंता. शहरी के कई घाटों पर पसरा है कचरा, छठव्रतियों की बढ़ी परेशानी लोक आस्था का महापर्व छठ निकट है. शहरी क्षेत्र में कई ऐसे घाट हैं जहां की गंदगी व कचरा फैला हुआ है. छठ घाट जाने वाले सड़क की स्थिति भी काफी खराब है. ऐसे में श्रद्धालुओं व छठव्रती को चिंता सता रही […]

चिंता. शहरी के कई घाटों पर पसरा है कचरा, छठव्रतियों की बढ़ी परेशानी

लोक आस्था का महापर्व छठ निकट है. शहरी क्षेत्र में कई ऐसे घाट हैं जहां की गंदगी व कचरा फैला हुआ है. छठ घाट जाने वाले सड़क की स्थिति भी काफी खराब है. ऐसे में श्रद्धालुओं व छठव्रती को चिंता सता रही है कि कैसे वह छठ पूजा करेंगे.
कटिहार : छठ पर्व को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गयी है. छठ व्रती व श्रद्धालु के द्वारा गंगा स्नान किये जाने के साथ-साथ छठ घाट की साफ-सफाई व पूजन सामग्री की खरीदारी भी शुरू हो चुकी है. यूं तो शहरी क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन के द्वारा छठ घाटों की सफाई होती रही है.
लेकिन शहरी क्षेत्र में कई ऐसे घाट हैं जहां की स्थिति काफी बदहाल है. दूसरी तरफ छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने स्तर से छठ घाटों की सफाई करने में जुटे हैं.
साफ-सफाई का है अभाव: शहरी क्षेत्रों में छठ पूजा के पूजन सामग्री को लेकर बाजार सज गया है. लेकिन साफ-सफाई नदारद है. शहर के शिव मंदिर चौक से दौलत राम चौक जाने वाली सड़क के कई जगहों पर गंदगी पसरी हुई है. इसी पथ पर स्थित मारवाड़ी पाठशाला के समीप कचरा फैला हुआ है.
यही स्थिति न्यू मार्केट रोड की भी है. इस रोड में गुरुद्वारा से लेकर पुराना बाटा चौक तक छठ की पूजन सामग्री की दुकानें सड़क के दोनों ओर सज चुकी है. कचरे और गंदगी के बीच छठव्रती व श्रद्धालु छठ पूजन सामग्री खरीदने को विवश हैं.
बदहाल सड़कों पर चलकर घाट कैसे पहुंचेंगे छठ व्रती
पोखर के पानी में फैली है गंदगी
मोहन घाट की ओर जाने वाली सड़क
शहर के वार्ड संख्या 42 के अंतर्गत गरी घाट व मौलवी टोला के बीच का सड़क होकर श्रद्धालु हर साल मोहन घाट पहुंचते हैं. लेकिन इस सड़क की स्थिति फिलहाल बदहाल है. स्थानीय निवासी रामु यादव, पवन कुमार पासवान, राजेंद्र चौधरी, रविंद्र, छोटे लाल चौधरी, रामवृक्ष सहनी, सुरेश कुमार सहनी, सिकंदर सहनी, दीना सहनी, आदि ने बताया कि सड़क को दुरुस्त कराने के लिये कई बार वार्ड पार्षद से अनुरोध किया. वार्ड पार्षद यह कहकर इंकार कर देते हैं कि यह इलाका मेरे क्षेत्र के बाहर है. इनलोगों की माने तो सड़क जर्जर होने की वजह से छठ पूजा में कठिनाई होगी. ट्रैक्टर की आवाजाही से सड़क की स्थिति और भी बिगड़ गयी है. जबकि मोहन घाट की स्थिति भी बदतर है. अपने स्तर से किसी तरह साफ-सफाई कर पूजा अर्चना करने को लेकर विवश हैं.
कारी कोसी जाने वाला पथ
शहर के गोशाला होते हुये बारास्ता बांध होकर कारी कोसी धाट पहुंचने वाली सड़क की स्थिति बदतर है. इस क्षेत्र के श्रद्धालु बांध होकर कारी कोसी घाट छठ पूजा के लिये पहुंचते हैं. लेकिन बांध की स्थिति न केवल खास्ता हाल है बल्कि जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आवाजाही में भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पैदल चलने के साथ-साथ दो पहिया वाहन के लिये आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है. स्थानीय लोगों की माने तो बच्चे व महिलाओं के साथ सड़क की जर्जर स्थिति होने की वजह से कारी कोसी घाट पहुंचने में काफी परेशानी होगी. इस मामले में निगम प्रशासन पूरी तरह उदासीन हैं. इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन बड़े-बड़े घाटो व सड़क पर ध्यान देते हैं. जबकि इस मामले में जनप्रतिनिधि का भी रवैया उदासीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें