कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम ट्रक से 22 जीवित व एक मृत पशु को बरामद किया है. यह कार्रवाई महिनाथपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास एनएच 31 पर की गयी. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए डीसीएम ट्रक बीआर-10 जी-5627 में बेहद क्रूरतापूर्वक तरीके से पशुओं को ठूंस-ठूंसकर लाया गया था. मौके पर एक पशु मृत पाया गया, जबकि शेष 22 पशु बुरी हालत में जीवित मिले. इनमें वाहन चालक संजय कुमार साह, पिता वासुदेव साह, राजेंद्र कॉलोनी, नवगछिया निवासी, अयान कुरैशी, पिता जीतू कुरैशी, बड़ा ईदगाह, थाना अमौर, जिला पूर्णिया निवासी है. थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने जानकारी दी कि आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

