36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

378 बेरोजगारों का रोजगार मेला में किया गया चयन

बारसोई : बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका के तत्वावधान में बारसोई के रासचौक स्थित पीडब्ल्यूडी मैदान में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंर्तगत रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. रोजगार मेला में अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड कदवा, आजमनगर, बारसोई एवं […]

बारसोई : बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका के तत्वावधान में बारसोई के रासचौक स्थित पीडब्ल्यूडी मैदान में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंर्तगत रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रोजगार मेला में अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड कदवा, आजमनगर, बारसोई एवं बलरामपुर के बेरोजगारों ने भाग लिया. रोजगार मेला का आयोजन प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई बारसोई के द्वारा किया गया. बारसोई प्रखंड परियोजना प्रबंधक मजहर कासिम ने बताया कि इस मेले में देश भर की विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया.
जिसमें कुल 979 युवाओं के द्वारा निबंधन का आवेदन जमा किया गया. जिसमें से 378 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑॅफर लेटर दिया गया. जबकि 353 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने में रोजगार मेला ने अहम भूमिका निभाई है तथा आगे भी निभाते रहेगी.
उन्होंने कहा कि इस मेला में भागीदार कंपनियों की भूमिका सराहनीय है. मेला में बेरोजगार युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण के लिए चयन के लिए नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, हॉप केयर, भारतीय जीवन बीमा निगम, जीअस सिक्योरिटी, सेफ एडुकेट लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड, डॉन बोस्को, जस्ट क्लीन, उर्वधारा एग्रो प्राईवेट लिमिटेड, डॉन बास्को सेसाईटी, यूथ फॉर जॉब्स, एसएलसी आदि कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये.
मौके पर सागर सीएलएफ की अध्यक्ष नुसरत जहां, जीविका के जिला रोजगार प्रबंधक शुभरंजन कुमार, नवीन कुमार, हलधर दास, सुनील कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक आर के निखिल, जिला प्रबंधक रोजगार शुभरंजन कुमार के साथ विभिन्न प्रखंडों से जीविका कर्मी रूपेश कुमार, रतन कुमार, बबलू, पवन, रूबी, कमला, सामुदायिक समन्वयक, जीविका के कैडर ममता, नमिता, बेबी आदि एवं दीदियां तथा रोजगार मेला में भाग लेने वाले 16 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें