30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे दवा दुकानदार

कटिहार : पूरे जिले में दवाई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. तीन दिनों तक पूरे जिले में दवा दुकानें बंद रहेंगी. कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर दवाई दुकानदार हड़ताल पर जा रहे हैं. हालांकि गंभीर मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए एसोसिएशन […]

कटिहार : पूरे जिले में दवाई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. तीन दिनों तक पूरे जिले में दवा दुकानें बंद रहेंगी. कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर दवाई दुकानदार हड़ताल पर जा रहे हैं. हालांकि गंभीर मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए एसोसिएशन ने थोड़ी रियायत बरती है.

एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि फार्मासिस्ट समस्या, विभाग उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ खुदरा तथा थोक दवा दुकानदार सभी हड़ताल पर रहेंगे. सचिव वीरेंद्र ने बताया कि मेडिकल बंदी कर मरीजों को परेशान करने का हमारा मकसद नहीं है.
विभाग के उत्पीड़न और शोषण से मजबूर होकर यह फैसला लिया गया है. हमारी मांगों पर सरकार का कोई भी पहल होता नजर नहीं आ रहा है. जिसके आलोक में यह कदम उठाया गया है. सचिव वीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि गंभीर मरीजों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए एसोसिएशन ने जिले में चार दवा दुकान को खोलने का फैसला लिया है.
इसके अलावा सभी नर्सिंग होम के मेडिकल भी खुले रहेंगे. सचिव ने बताया कि जिले में चार मेडिकल में सदर अस्पताल रोड स्थित महावीर मेडिकल, मेडिकल कॉलेज स्थित महेंद्र मेडिकल, बारसोई में बारसोई मेडिकल हॉल और गेड़ाबाड़ी में राहत मेडिकल हॉल खुले रहेंगे. इसके अलावा सभी नर्सिंग होम के मेडिकल हड़ताल से बाहर रहेंगे.
बंदी से मरीजों को होगी परेशानी : एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिन तक मेडिकल के बंद रहने से मरीजों पर इसका अच्छा खासा असर पड़ने वाला है. इसके अलावा जिलेभर से दवाई के व्यवसाय में करोड़ों का नुकसान होने वाला है. जिले भर में जहां सैकड़ों की संख्या में दवाई दुकान संचालित हो रहे हैं. वैसे में चार मेडिकल खुले रहने से मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल रहेगा.
सदर अस्पताल रोड स्थित महावीर मेडिकल के अलावा सदर अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल और जन औषधि केंद्र खुले रहेंगे. जबकि इसके अलावा पूरे शहर भर में एक भी दवाई दुकान नहीं खुली रहेगी. मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों के लिए एक मेडिकल महेंद्र मेडिकल ही खुले रहेंगे.
जबकि शहर के बिनोदपुर में बड़ी संख्या में लोग डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में मेडिकल के बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. इसके अलावा सदर अस्पताल में जांच कराने पहुंचने वाले मरीजों को कुछ दवाई बाहर से भी खरीदनी पड़ती है.
जिसके लिए वह भटकने के लिए मजबूर होंगे. जिले की इतनी बड़ी आबादी में चार मेडिकल खुले रहने से मरीजों का बुरा हाल सा हो जायेगा. जबकि मेडिकल के बंद रहने से करोड़ों रुपए का टर्नओवर प्रत्येक दिन प्रभावित होने वाला है. जिससे अच्छा खासा राजस्व का क्षति पहुंचने वाला है.
चार दवा दुकानें रहेंगी खुली
कटिहार. कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव वीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि विभाग द्वारा संघ को प्रेषित पत्र में आपातकालीन दवा की आपूर्ति के लिए आग्रह किया गया है. जिसमें संगठन विभाग के दूारा किये गये आग्रह को सहानुभूति जनहित में कटिहार जिले में चार दवा की दुखाने खोलने का निर्णय लिया है.
इनमें महावीर मेडिकल हॉल, अस्पताल रोड कटिहार, महेन्द्र मेडिकल हॉल मेडिकल कॉलेज कटिहार, बारसोई मेडिकल हॉल बारसोई एवं राहत मेडिकल हॉल गेडाबाड़ी शामिल है. इसके अलावा सभी नर्सिग होम के अंदर दवा दुकानें खुली रहेंगी. साथ ही मानवीय धर्म को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर संघ मरीजों के लिये यथासंभव दवा आपूर्ति करने का प्रयास करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें