कटिहार : जिले के प्रमुख नदियों के जलस्तर में मामूली कमी हुयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में मामूली कमी आयी है. दूसरी तरफ महानंदा नदी अधिकांश स्थानों पर नरम पड़ रही है. महानंदा नदी के जलस्तर में पांच से सात सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी है. इस बीच गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
Advertisement
खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं प्रमुख नदियां
कटिहार : जिले के प्रमुख नदियों के जलस्तर में मामूली कमी हुयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में मामूली कमी आयी है. दूसरी तरफ महानंदा नदी अधिकांश स्थानों पर नरम पड़ रही है. महानंदा नदी के जलस्तर में पांच से सात सेंटीमीटर की कमी दर्ज […]
जिला प्रशासन की मानें तो मंगलवार तक आधा दर्जन प्रखंड के 50 से अधिक पंचायत बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है. प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक दो लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में बुधवार की शाम जलस्तर 31.25 मीटर था, जो गुरुवार को सवेरे घटकर 31.16 मीटर हो गया. इस नदी का जल स्तर दुर्गापुर व धबोल में स्थिर रहा.
12 घंटे के दौरान बहरखाल में 31.00 मीटर दर्ज किया गया था, जो गुरुवार की सवेरे घटकर 30.91 मीटर हो गया. आजमनगर में 30.27 मीटर दर्ज किया गया. जबकि 12 घंटे बाद यहां का जलस्तर घटकर 30.27 मीटर दर्ज किया गया है. कुर्सेल में 31.34 मीटर जल स्तर दर्ज की गयी है. गुरुवार की सुबह यहां का जलस्तर 31.28 मीटर हो गया.
जबकि इसी नदी का जलस्तर धबोल में बुधवार की शाम 29.85 मीटर था, जो 12 घंटे बाद गुरुवार की सुबह 29.80 मीटर ही रहा. दुर्गापुर में जलस्तर 28.47 मीटर दर्ज किया गया. गुरुवार को यहां का जल स्तर 28.42 मीटर पर स्थिर रहा है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 27.83 मीटर था, जो गुरुवार की सवेरे बढ़कर 27.81आ मीटर हो गया.
जलस्तर में मामूली कमी
गंगा नदी के जलस्तर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती जा रही थी. गुरुवार को गंगा के जलस्तर में मामूली कमी दर्ज की गयी है. जबकि कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी कमी हो रही है. गंगा नदी के रामायणपुर में बुधवार की शाम 28.28 मीटर दर्ज किया गया, जो गुरुवार की सवेरे बढ़कर 28.26 मीटर हो गया.
इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 31.55 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद गुरुवार की सुबह 31.53 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर बुधवार की शाम 31.53 मीटर दर्ज की गयी. गुरुवार की सवेरे भी यहां का जलस्तर 31.52 मीटर हो गया. एनएच 31 के डूमर पर बरंडी नदी का जलस्तर 31.79 मीटर दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement