कटिहार : बैंक मर्जर के विरोध में चार बैंक यूनियन में आगामी 26 व 27 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में बैंक में लगातार चार दिन कामकाज नहीं होगा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने 10 सरकारी बैंकों के विद्यालय की घोषणा के विरोध में 26 और 27 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है.
Advertisement
चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक बुधवार तक निबटायें काम
कटिहार : बैंक मर्जर के विरोध में चार बैंक यूनियन में आगामी 26 व 27 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में बैंक में लगातार चार दिन कामकाज नहीं होगा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने 10 सरकारी बैंकों […]
जबकि 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. इस लिहाज से लगातार चार दिन बैंक बंद रह सकता है. इसलिए जिनको बैंक में लेनदेन व अन्य कामकाज का निपटारा करना है. वह मंगलवार व बुधवार को कर सकते है.
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) को भेजे नोटिस में अधिकारियों की यूनियनों ने कहा कि उनका बैंकिंग क्षेत्र में विलय के खिलाफ हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव है. सरकार ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी.
यूनियन के नेता ने यह भी कहा कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते है. दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (एनओबीओ) ने संयुक्त रूप से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement