कटिहार, विजय गुप्ता : हसनगंज, हसनगंज प्रखंड में लोकसभा का द्वितीय चरण चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पूर्व भाग बुथ संख्या 137 में 8:00 बजे 93 मतदाताओं ने वोट डाले.
Advertisement
हसनगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच पड़े वोट
कटिहार, विजय गुप्ता : हसनगंज, हसनगंज प्रखंड में लोकसभा का द्वितीय चरण चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पूर्व भाग बुथ संख्या 137 में 8:00 बजे 93 मतदाताओं ने वोट डाले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पश्चिम भाग बूथ संख्या 18 कुल में 8:00 बजे कुल 109 मतदाताओं ने वोट […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पश्चिम भाग बूथ संख्या 18 कुल में 8:00 बजे कुल 109 मतदाताओं ने वोट डाले. इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महनोर कला बूथ संख्या 01 में 8:15 बजे कुल 47 मतदाताओं ने वोट डाले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवनाथपुर थेगुआ बूथ संख्या 03 में 8:24 बजे कुल 137 मतदाताओं ने वोट डाले.
मध्य विद्यालय मोहम्मदिया बूथ संख्या 16 में 10:30 में 291 मतदाताओं ने वोट डाले. मध्य विद्यालय पदमपुर बूथ संख्या 30 11:15 में 300 मतदाताओं ने वोट डाले .प्राथमिक विद्यालय कोरगामा गजिया बूथ संख्या 31 में 11:30 में 337 मतदाताओं ने अपना वोट डाले.
प्राथमिक विद्यालय कोरगामा गजिया बूथ संख्या 32 में 11:30 बजे 446 मतदाताओं ने वोट डाले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर उत्तर भाग बुथ संख्या 20 में 7:30 में 34 मतदाताओं ने वोट डाले .पंचायत भवन जगन्नाथपुर बुथ संख्या 22 में 05 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
फोर्स की निगरानी में बूथ तक जायेगी इवीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement