मुंगेर : मैं एसबीआई बैंक से दीपक कुमार बोल रहा हूं. आपका खाता में प्राब्लम है और आपका खाता और एटीएम दोनों बंद कर दिया जायेगा. अगर इस परेशानी से बचना है तो आप अपना एटीएम नंबर बताये और जो ओपीटी नंबर आयेगा उसे बताये. फिर क्या था जैसे ही एटीएम और ओटीपी नंबर बताया वैसे ही शहर के शादीपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह के खाते से 50 हजार रूपया निकल गया. पीड़ित ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
Advertisement
बैंक कर्मी बन कर किया फोन, पूछा एटीएम नंबर निकाल लिया 50 हजार
मुंगेर : मैं एसबीआई बैंक से दीपक कुमार बोल रहा हूं. आपका खाता में प्राब्लम है और आपका खाता और एटीएम दोनों बंद कर दिया जायेगा. अगर इस परेशानी से बचना है तो आप अपना एटीएम नंबर बताये और जो ओपीटी नंबर आयेगा उसे बताये. फिर क्या था जैसे ही एटीएम और ओटीपी नंबर बताया […]
शादीपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को उसके मोबाइल पर 7074178581 नंबर से फोन आया. उसने अपना नाम दीपक कुमार बताते हुए कहा कि एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं. तुम अपना एटीएम नंबर और ओटीपी नंबर बताओं. मैंने दोनों नंबर बता दिया.
जिसके बाद मेरे खाते से 50 हजार रूपये की निकासी हो गयी. आवेदन देने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दिया. लेकिन साइबर क्राइम उद्भेदन में अक्सर यह देखा जाता है कि पुलिस की उदासीन रवैया रहती है. जिसके कारण साइबर फ्रांड पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
साइबर फ्रांड से बचने के लिए उपभोक्ताओं को भी सजग और सर्तक रहना होगा. क्योंकि कोई भी बैंक आपसे आपके खाते और एटीएम से संबंधित गोपनीय जानकारी नहीं मांग सकती है. इसलिए आपको अगर कोई भी व्यक्ति बैंक कर्मी और बैंक पदाधिकारी बन कर फोन कर गोपनीय जानकारी मांगे तो किसी भी शर्त पर नहीं दे. तभी आप साइबर फ्रांड से बच सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement