Advertisement
चार घंटे का लगा ब्लॉक, कई ट्रेनें लेट
झाझा : रेलवे बोर्ड द्वारा रविवार को लिये गये फ्रेड के कारण तीन रेलगाड़ियां को रद्द रही. जबकि कई ट्रेन की परिचालन का रूट बदल दिया गया. मुख्य रेलखंड को बदलते हुये उसे आसनसोल जंक्शन होते हुये पटना के लिये चलाई गयी. जानकारी अनुसार सुबह 6:45 से 10:45 तक लिये गये फ्रेड कोरिडोर के कारण […]
झाझा : रेलवे बोर्ड द्वारा रविवार को लिये गये फ्रेड के कारण तीन रेलगाड़ियां को रद्द रही. जबकि कई ट्रेन की परिचालन का रूट बदल दिया गया. मुख्य रेलखंड को बदलते हुये उसे आसनसोल जंक्शन होते हुये पटना के लिये चलाई गयी.
जानकारी अनुसार सुबह 6:45 से 10:45 तक लिये गये फ्रेड कोरिडोर के कारण रेल पटरी पर मालगाड़ी का परिचालन होते देखा गया. हालांकि रविवार को तय की गयी संख्या से कम मालगाड़ी चलने के कारण पटना जाने वाली मेमू ट्रेन को सही समय से झाझा से खोला गया.
जबकि अन्य ट्रेनों पर बिलंब की मार झेलते देखा गया. दूसरी ओर हावड़ा की ओर भी जाने वाली अधिकांशत: एक्सप्रेस ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से घंटों बिलंब होकर झाझा पहुंची. वहीं रविवार को ट्रेन के परिचालन पर खासा असर पड़ने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रेलगाड़ी का शिड्यूल
18622 हटिया-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस – तीन घंटे लेट
53046-50 हावड़ा मोकाम पैसेंजर – रद्द
12317 अकालतख्त एक्सप्रेस – मार्ग परिवर्तन
11105 झांसी-एक्सप्रेस – मार्ग परिवर्तन
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस – मार्ग परिवर्तन
12304 नई दिल्ली-पूर्वा एक्सप्रेस – तीन घंटे लेट
12326 नंगलडैम एक्सप्रेस – दो घंटे लेट
13050 अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस – तीन घंटे लेट
13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल-1 घंटा 30 मिनट लेट
12334 विभूति एक्सप्रेस -30 मिनट लेट
18182 छपरा- टाटानगर एक्सप्रेस-1 घंटा 30 मिनट लेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement