कोढ़ा : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चेथरियापीर नहर पुल के समीप अज्ञात ट्रक व ऑटो की सीधी टक्कर में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना को लेकर बताया गया कि थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी 55 वर्षीय साह अंसार सोमवार सुबह अपने घर से ऑटो पर केला लेकर पूर्णिया की तरफ जा रहा था. चेथरियापीर नहर पुल के समीप अज्ञात ट्रक की टक्कर ऑटो से हो गयी. ऑटो पर सवार साह अंसार की मौत मौके पर हो गयी.
घटना को देख स्थानीय लोगों द्वारा कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना उपलब्ध कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ऑटो से बाहर निकाला व पीड़ित परिवार को घटना की सूचना उपलब्ध कराया गया. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा थाना पहुंचे परिजन ने बताया कि पवई से ऑटो पर केला लेकर पूर्णिया बेचने के लिए जा रहे थे. जहां सोमवार सुबह 6:30 बजे के लगभग अज्ञात ट्रक के टक्कर में अंसार की मौत हो गयी. घटना बाद अज्ञात ट्रक एवं ऑटो के चालक मौके से फरार हो गये. कोढ़ा थाना पुलिस घटनास्थल से ऑटो को जब्त कर खाना लाया एवं पीड़ित परिवार के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने की बात कही. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया.