समेली व कुरसेला में गुरुवार से विशेष शिविर
Advertisement
15 अगस्त 2018 तक अभियान को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित
समेली व कुरसेला में गुरुवार से विशेष शिविर कटिहार : केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में ग्राम स्वराज अभियान का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू होगा. कटिहार जिले के सभी 16 प्रखंडों में कुल 726 गांवों को केंद्र प्रायोजित सात योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को 15 अगस्त […]
कटिहार : केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में ग्राम स्वराज अभियान का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू होगा. कटिहार जिले के सभी 16 प्रखंडों में कुल 726 गांवों को केंद्र प्रायोजित सात योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को 15 अगस्त 2018 तक पूरा किया जाना है. यही वजह है कि सरकार के निर्देश के आलोक में स्थानीय जिला प्रशासन ने चरणबद्ध रूप से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पहल शुरू कर दी है. समेली व कुरसेला प्रखंड में गुरुवार से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इसी के साथ ग्राम स्वराज अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा. इस अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन 14 जून तक होगा. दोनों प्रखंड के चिह्नित गांव को केंद्र के सात योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने इस आशय से संबंधित आदेश भी जारी किया है. डीडीसी द्वारा जारी आदेश में सभी सातों योजना के नोडल पदाधिकारी को योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत चिह्नित गांव के सभी परिवारों को आच्छादित करने का लक्ष्य है. डीडीसी द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार चिह्नित गांव के सभी परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य सहज बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मिशन इंद्रधनुष योजना से अच्छादित किया जायेगा.
कदवा व आजमनगर प्रखंड के हैं सर्वाधिक चिह्नित गांव
ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के 726 गांव के सभी परिवारों को सात योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें अमदाबाद के 360, आजमनगर के 107, बलरामपुर के 54, बरारी के 37, बारसोई के 118, फलका के 32, हसनगंज के 17, कदवा का 107, कोढ़ा के 61, कुरसेला के आठ, मनिहारी के 29, मनसाही के 20, प्राणपुर के 85 व समेली के 17 गांव शामिल हैं. कुरसेला व समेली प्रखंड के चिह्नित गांव के परिवारों को इन योजनाओं से आच्छादित करने के लिए गुरुवार से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इन दोनों प्रखंड में आयोजित शिविर 14 जून तक चलेगा. जबकि शेष प्रखंडों में चरणबद्ध रूप से 15 अगस्त 2018 तक चिह्नित गांव के सभी परिवारों को केंद्र सरकार की सात योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा.
योजना के क्रियान्वयन को ले जारी हुआ निर्देश
केंद्र सरकार के मार्गदर्शिका के आलोक में स्थानीय जिला प्रशासन ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत चिह्नित सात योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिया है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत सभी सात योजनाओं के नोडल पदाधिकारी को विशेष शिविर में उपस्थित होकर चिह्नित गांव के सभी परिवारों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संबंधित प्रखंड प्रशासन को चिह्नित गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
ग्राम स्वराज अभियान के तहत केंद्र सरकार की सात योजनाओं से जिले के चिह्नित 726 गांव के परिवारों को 15 अगस्त तक आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. कुरसेला व समेली प्रखंड में गुरुवार से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रखंड के चिह्नित गांव के सभी परिवारों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है.
अमित कुमार, उप विकास आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement