दूल्हा डेनमार्क का, तो दुल्हन है स्पेन की रहने वाली
Advertisement
हिंदू रीति रिवाज से की विदेशी जोड़े ने शादी
दूल्हा डेनमार्क का, तो दुल्हन है स्पेन की रहने वाली कटिहार : कटिहार शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में योग-ध्यान सीखने आये विदेशी जोड़े ने आचार्य प्रो जगदीश की सहमति से रविवार की रात विवाह किया. भारतीय संस्कृति व परंपरा को विदेशों में भी बेहतर माना जाता है. खासकर शादी विवाह तथा एक दूसरे के साथ […]
कटिहार : कटिहार शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में योग-ध्यान सीखने आये विदेशी जोड़े ने आचार्य प्रो जगदीश की सहमति से रविवार की रात विवाह किया. भारतीय संस्कृति व परंपरा को विदेशों में भी बेहतर माना जाता है. खासकर शादी विवाह तथा एक दूसरे के साथ जीवन निर्वाह करने की जो प्रेरणा व जो संस्कृति भारत में है, वह पूरे विश्व में नहीं है. योग व ध्यान की शिक्षा प्राप्त करने यहां पहुंचा विदेशी जोड़ा भारतीय संस्कृति को सबसे बेहतर मानते हुए एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गया.
योग गुरू आचार्य जगदीश के पास डेनमार्क के पोलर पैराडेज व स्पेन जाॅन हेग्लंग योग सीखने कटिहार आये थे. ये दोनों आचार्य जगदीश के घर रहकर योग-ध्यान की शिक्षा ले रहे थे और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. इसके बाद यहां की संस्कृति व सभ्यता से प्रभावित होकर दोनों ने आचार्य से हिंदू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधने की इच्छा जतायी.
आचार्य ने दोनों की इच्छा पर सहमति दिखाते हुए शादी का इंतजाम किया. इसके बाद आचार्य के ही घर ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोनों का विवाह हुआ. दूल्हा डेनमार्क में म्यूजिक टीचर है, जबकि दुल्हन स्पेन में डॉक्टर है. शादी में पहुंचे लोगों से विदेशी दूल्हा-दुल्हन हिंदी में नमस्कार करते नजर आये और शादी के बाद अपने गुरु के पांव छू कर आशीर्वाद भी लिया. शादी की पूरी रश्म कटिहार के प्रोफेसर कॉलाेनी में ही हुई. अब ये विदेशी जोड़ा परिणय सूत्र में बंधने के बाद दुनिया के कोने-कोने में जायेंगे और योग-ध्यान के साथ-साथ लोगों को भारतीय संस्कृति के बारे में भी बतायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement