7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

आक्रोश. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष ने मांगा चढ़ावा कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पांच घंटे जाम रहने से यात्री रहे परेशान हसनगंज : रौतारा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पंचायत के गोविंदपुर निवासी घनश्याम चौहान के पुत्र जय हिंद चौहान 23 वर्ष का तीन दिन पूर्व गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के तीन […]

आक्रोश. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष ने मांगा चढ़ावा

कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पांच घंटे जाम रहने से यात्री रहे परेशान
हसनगंज : रौतारा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पंचायत के गोविंदपुर निवासी घनश्याम चौहान के पुत्र जय हिंद चौहान 23 वर्ष का तीन दिन पूर्व गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने थानाध्यक्ष से गुहार लगायी तो गिरफ्तारी के लिए एक लाख का डिमांड कर दिया गया. इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार को कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया तथा पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम किये जाने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोगों को इससे आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में शाम करीब पांच बजे एसडीओ नीरज कुमार एवं एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने आक्रोशितों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.
जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. इधर मृतक के भाई गुड्डू चौहान पिता घनश्याम चौहान, मां गायत्री देवी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष रुपेश रंजन एक लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे है. हम गरीब लोग कहां से इतनी बड़ी राशि देंगे. इस बात को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया तथा लोग सड़क पर उतर आये. लोगों का कहना था कि रौतारा पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपित घटना के तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सका है. कितनी बड़ी विडंबना है कि जिसके बेटा को जान से मार दिया गया. उसी से पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पैसे की मांग कर रही है.
थानाध्यक्ष हो निलंबित
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप था कि वरीय पुलिस पदाधिकारी भी हत्या जैसे मामले को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं. वही पीड़ित परिवार ने घटना की जांच को लेकर सीबीआई जांच कराने तक की मांग की है. सड़क जाम किये जाने की सूचना मिलते ही एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ लाल बाबू यादव व सदर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घंटों समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया.
मौके पर हसनगंज, मुफ्फसिल, सहायक तथा रौतारा थाने की पुलिस मौजूद थी. आक्रोशितों ने दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जिसके कारण गंगा दशहरा को लेकर पूर्णिया, अररिया, किशनगंज सहित कई जिलों के लोग गंगा स्नान को लेकर कटिहार-पूर्णिया मार्ग होते मनिहारी आने व जाने जाने क्रम में घंटों जाम से जूझते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें