10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी सहित कई ट्रेनें चल रहीं लेट

परेशानी. नारायणपुर-पसराहा के बीच ही बार-बार धंस रही रेल पटरी पटरी धंस जाने के कारण रेल परिचालन ठप हो गया, जिस कारण रेल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कटिहार/खगड़िया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-पसराहा के बीच रेल पटरी धंसने की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी पटरी धंसने के कारण […]

परेशानी. नारायणपुर-पसराहा के बीच ही बार-बार धंस रही रेल पटरी

पटरी धंस जाने के कारण रेल परिचालन ठप हो गया, जिस कारण रेल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
कटिहार/खगड़िया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-पसराहा के बीच रेल पटरी धंसने की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी पटरी धंसने के कारण वर्ष 2009 में आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस घटना में बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति भी हुई थी. एक बार फिर नारायणपुर-पसराहा के बीच भरतखंड हॉल्ट के पास पटरी धंसने से अप रेलवे ट्रैक पर रेल परिचालन ठप हो गया. इस इलाके की मिट्टी दलदली होने से बार-बार रेल पटरी धंसने की घटना होती है. वहीं रेलवे ट्रैक के दोनों किनारे में जलजमाव भी पटरी धंसने के मुख्य कारणों में माना जाता है. सोनपुर डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने कहा कि पटरी धंसने की घटना से पता लगा कर मरम्मत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
मौके पर अधिकारियों का दल कैंप कर रहे हैं. इधर, रेल पटरी धंसने के कारण अप लाइन पर रेल परिचालन ठप है. साथ ही इस लाइन की गाड़ियों को डाउन ट्रैक होकर चलाया जा रहा है. कटिहार-बरौनी रेलखंड के अप रेलवे ट्रैक में आयी खराबी के कारण राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें दो से दस घंटे विलंब से चली. अप ट्रैक धंसने से 13248 कैपिटल एक्सप्रेस, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, 15623 कामाख्या एक्सप्रेस, 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15713 इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें का घंटों लेट से चली. इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रही.
लिहाजा, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके कारण नारायणपुर, पसराहा, महेशखूंट, खगड़िया, मानसी आदि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए परेशान रहे. पसराहा स्टेशन मास्टर मयंक कुमार ने बताया कि फिलहाल डाउन ट्रैक से दोनों तरफ से गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है.
2009 में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी आम्रपाली एक्सप्रेस
नारायणपुर-पसराहा के बीच वर्ष 2009 में पटरी धंसने से कटिहार से अमृतसर के बीच चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उस वक्त भी जांच के लिये कमेटी बनी, कई बातें हुई लेकिन समय बीतने के साथ ही सब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इस बीच कई बार पटरी धंसने की घटना हो चुकी है. इसे मरम्मत कर काम चलाया जा रहा है. ठोस उपाय के अभाव में कटिहार-बरौनी रेलखंड का यह इलाका रेल यात्रा के लिहाज से खतरनाक होता जा रहा है. रेल अधिकारी भी मानते हैं कि इस इलाके में पटरी धंसने की घटना कई बार हो चुकी है.
मौके पर कैंप कर रहे रेल अधिकारी
रेल पटरी धंसने के कारण बुधवार आधी रात के बाद से ही अप लाइन पर रेल परिचालन बंद कर दिया गया है. डाउन ट्रैक से दोनों ओर की गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है. सूचना के बाद हाजीपुर व सोनुपर मंडल रेल मुख्यालय से अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य में जुट गये हैं. सोनपुर डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने बताया कि फिलहाल रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जलजमाव से निजात के लिये बोल्डर गिराया जायेगा. साथ ही एक्सपर्ट के नेतृत्व में अधिकारियों का दल मौके पर कैंप कर रहे हैं.
कई बार पटरी धंसने की हो चुकी है घटना, मरम्मत कर चलाया जा रहा काम
फिर एक बार नारायणपुर-पसराहा के बीच अप रेलवे ट्रैक धंसने से रेल परिचालन बाधित
हाजीपुर सहित मंडल मुख्यालय पहुंची अधिकारियों की टीम ने शुरू किया पटरी मरम्मत का काम
इंतजार करने को मजबूर रहे रेल यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें