भक्तिमय हुआ माहौल. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-बड़े बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी चरम पर
Advertisement
छठ महापर्व शुरू, कद्दू भात आज, खरना कल
भक्तिमय हुआ माहौल. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-बड़े बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी चरम पर शहर के बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड व ट्रेनों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है, साथ ही पूजन सामग्री से पूरा बाजार सज चुका है लोग अपने अपने हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं. कटिहार : […]
शहर के बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड व ट्रेनों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है, साथ ही पूजन सामग्री से पूरा बाजार सज चुका है लोग अपने अपने हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.
कटिहार : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालु एवं छठव्रती उत्साहित हैं. हर जगह छठ की ही चर्चा हो रही है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहा व छोटे बड़े बाजारों में छठ पर्व को लेकर चर्चा शुरू है. सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में भी छठ पर्व को लेकर ही प्लानिंग चल रही है. दूसरी तरफ गंगा स्नान को लेकर सोमवार को भी सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. शहर के बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, ट्रेनों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रही. छठ पूजन सामग्री से पूरा बाजार सज चुका है. लोग अपने अपने हिसाब से खरीदारी करना भी शुरू कर दिये हैं. मंगलवार को कद्दू भात के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का अनुष्ठान शुरू हो जायेगा.
सोमवार को कद्दू की बिक्री भी काफी हुई. 25 से लेकर 50 रुपये तक प्रति कद्दू की बिक्री हुई. शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा कटिहार- मनिहारी मुख्य पथ के किनारे कद्दू व केला के बिक्री धड़ल्ले से हो रही थी. छठ घाट बनाने को लेकर भी विभिन्न पूजा समिति एवं स्वयंसेवकों जुटे रहे. मंगलवार को कद्दू भात अर्थात नहाय- खाय होने की वजह से श्रद्धालु एवं छठव्रती काफी व्यस्त दिखे. बुधवार को खरना होगा. इसको लेकर भी श्रद्धाल व छठवर्ती अभी से उसकी तैयारी करने में लगे है. जबकि 26 अक्तूबर यानी गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. वहीं शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य के अर्घ देने के साथ ही यह महापर्व संपन्न हो जायेगा. इस बीच छठ गीत से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है.
बुधवार से शुरू होगा निर्जला उपवास
मंगलवार को कद्दू भात यानी नहाय खाय शुरू होगा. जबकि इसके अगले दिन यानी बुधवार को शाम में खरना पूजा किया जायेगा. खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. 27 अक्तूबर यानी शुक्रवार को छठ पर्व के निस्तार होने के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास भी समाप्त हो जायेगा.
पुरे अनुष्ठान के साथ छठ पूजा के आयोजन में छठव्रती एवं श्रद्धालु जुट गये है. शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में खरीदारी को लेकर सोमवार को भी भीड़ उमड़ पड़ी है. शहर के न्यू मार्केट, शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार, मिरचाईबाड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में छठ पूजन सामग्री से पूरी तरह सज चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement