14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अपराधी लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार, तीन कट्टा व 28 कारतूस जब्त

कटिहार : कटिहार पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर बरारी थाना क्षेत्र के मधेली में छापेमारी कर भागलपुर भवानीपुर के कुख्यात विकास यादव उर्फ ज्वाला यादव पिता सत्तन यादव को गिरफ्तार किया है. सोमवार को नगर थाना में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने प्रेस को संबोधित कर बताया कि बीते 28 अगस्त को […]

कटिहार : कटिहार पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर बरारी थाना क्षेत्र के मधेली में छापेमारी कर भागलपुर भवानीपुर के कुख्यात विकास यादव उर्फ ज्वाला यादव पिता सत्तन यादव को गिरफ्तार किया है. सोमवार को नगर थाना में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने प्रेस को संबोधित कर बताया कि बीते 28 अगस्त को फलका थाना क्षेत्र के पोठिया ओपी से पिस्टल के बल पर एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल व उसकी मोबाइल लूट ली थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने लूटकांड का उद्भेदन करते हुए बीती रात बरारी थाना क्षेत्र के मधेली में छापेमारी कर विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर का निवासी है. वर्तमान में वह बरारी थाना क्षेत्र के मधेली में रह रहा था. जिसे पुलिस दल ने बीती रात छापेमारी कर दबोच लिया. उसके पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, आठ एमएम का नौ कारतूस, 12 बोर का 5 कारतूस, 3.3 का 04 कारतूस, लूटी हुई ग्लेमर मोटरसाइकिल तथा दो कारतूस के खोखा व लूटा हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
भागलपुर, कटिहार सहित अन्य जिलों में कुख्यात के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक अापराधिक मामले दर्ज : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि आरोपित विकास यादव उर्फ ज्वाला के विरुद्ध सिर्फ भागलपुर में आधा दर्जन अापराधिक मामले दर्ज है. इसके अलावा कटिहार सहित अन्य जिलों में अापराधिक मामला दर्ज है. भागलपुर जिले के गोपालपुर रंगरा थाना में अपराधी विकास यादव के विरुद्ध पांच अापराधिक मामला दर्ज है. जिसमें लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा नवगछिया एडीजे प्रथम एसटी नंबर 805\\09 तथा नवगछिया एडीजे तृतीय एसटी नंबर 694\\ 06 डकैती का मामला तथा बरारी थाना कांड संख्या 125\\15 दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. एसपी डॉ जैन ने बताया कि अपराधी ज्वाला के विरुद्ध कटिहार भागलपुर के अलावा अन्य जिलों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.
छापेमारी टीम ने किया सराहनीय कार्य : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि ज्वाला यादव की गिरफ्तारी कटिहार पुलिस की बड़ी सफलता है. फलका थाना के पोठिया ओपी में पिस्टल के बल पर बाइक लूट को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया. कोढ़ा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार के नेत‍्त्व में कुरसेला थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार, बरारी थानाध्यक्ष किशोर कुमार, पोठिया ओपी पुलिस अमित कुमार, सेमापूर ओपी मोहसिन खां, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र यादव ने मधेली रेलवे ढाला के पास छापेमारी कर विकास यादव को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें