कटिहार : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिला की भागीदारी को लेकर विभिन्न कला विधाओं में रंगकर्मियों एवं कलाकारों के चयन को लेकर जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रस्तावित है. प्रखंड से कलाकारों की पर्याप्त संख्या नहीं भेजे जाने से जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र नाराज है जबकि मंगलवार तक प्रखंड से कलाकारों को भेजने की सूची भेजने की आखिरी समय निर्धारित की गई है.
प्रखंडों से जिला मुख्यालय भेजे गए कलाकारों की सूची की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि प्रखंड से युवा कलाकारों की पर्याप्त सूची नहीं आ रही है, उसकी समीक्षा के क्रम में प्रखंडों से प्राप्त कलाकारों की सूची पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न विधाओं के लिए प्राप्त नामांकन काफी कम है, जबकि स्थानीय स्तर पर इन विधाओं के लिए इससे अधिक कलाकार हो सकते है. उन्होंने कहा कि इस पर और अधिक काम करने की जरूरत है.
इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के विभिन्न हाई स्कूल में समूह गायन समूह, लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता प्रतियोगिता, लोकगाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमाड़ तथा चाक्षुष कलाओं के लिए चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी इत्यादि की प्रतियोगिता आयोजित कराकर अच्छे प्रतिभागियों का चयन कर प्रखंडवार सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.