Advertisement
लौटने लगी शहर की रौनक
शहर के हालात पर वरीय अधिकारी रख रहे पैनी नजर कटिहार : शहरी क्षेत्र का वातावरण अब धीरे-धीरे सामान्य हो गयो है. रविवार को भी शहर में आम दिनों की तरह ही चहल पहल रही. हालांकि एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन के निर्देश पर अब भी शहर के 33 स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों के […]
शहर के हालात पर वरीय अधिकारी रख रहे पैनी नजर
कटिहार : शहरी क्षेत्र का वातावरण अब धीरे-धीरे सामान्य हो गयो है. रविवार को भी शहर में आम दिनों की तरह ही चहल पहल रही. हालांकि एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन के निर्देश पर अब भी शहर के 33 स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ दंडाधिकारी तैनात हैं.
साथ ही 10 अति संवेदनशील स्थानों पर भी खास नजर रखी जा रही है. डीएम मिथिलेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन लगातार शहर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. शहर में तैनात दंडाधिकारियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. रविवार को भी डीएम व एसपी ने स्थिति का जायजा लिया. दूसरी तरफ शहर के सभी बाजार आम दिनों की तरहखुले रहे. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व यानी पिछले सोमवार को एक धार्मिक स्थल पर पथराव के बाद तनाव फैल गया था.
दो पक्षों में हुए तनाव को काबू में करने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख भी अख्तियार किया था. राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत तथा एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय सहित कई अधिकारी कटिहार पहुंचे थे. तीन दिनों बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
हालांकि लोगों में अभी भी थोड़ी बहुत संशय का माहौल देखा जा रहा है. वहीं प्रशासन के द्वारा जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था शहर में की गयी है. आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है.
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल : पिछले तीन चार दिनों से बाजारों से गुम हो चुकी रौनक अब लौटने लगी है. शहर के सभी बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. त्योहार को लेकर लोग मार्केटिंग भी करने लगे हैं. दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर लोग अपने अपने हिसाब से खरीदारी करने में जुट गये हैं.
शहर के मंगल बाजार, न्यू मार्केट रोड, बड़ा बाजार, एमजी रोड, दुर्गा स्थान चौक सहित विभिन्न बाजारों में पिछले तीन चार दिनों की तुलना में रविवार को अत्यधिक चहल-पहल देखी गयी. इससे लगने लगा है कि अब इस स्थिति पूरी तरह सामान्य होने लगी है. हालांकि तनाव को लेकर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद आरोपितों के नाम उजागर होने से थोड़ी खलबली मची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement