7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार की लौट रही रौनक

शांति . छठे दिन भी शहर में चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था डीएम व एसपी शहर की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे कटिहार : शहर में छठे दिन शनिवार को स्थिति सामान्य रही. बाजार में चहल-पहल बढ़ने के कारण रौनक लौट रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की बात सामने […]

शांति . छठे दिन भी शहर में चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

डीएम व एसपी शहर की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे
कटिहार : शहर में छठे दिन शनिवार को स्थिति सामान्य रही. बाजार में चहल-पहल बढ़ने के कारण रौनक लौट रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की बात सामने आने के बाद बड़ा बाजार के व्यवसायियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल अभी भी तैनात हैं. शहर के एमजी रोड, मंगलबाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर, मिरचाईबाड़ी, दुर्गा स्थान चौक, शिवमंदिर चौक, न्यू मार्केट आदि में आम जनजीवन पूरी तरह से सामान्य हो चुका है.
लोग पहले की तरह बाजार आकर खरीदारी कर रहे हैं. शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंचे थे. सरकारी कार्यालयों में भी अन्य दिनों की तुलना में भीड़-भाड़ अधिक देखी गयी. विभिन्न कार्यों से पहुंचे लोग काम का निबटारा कराने में जुटे रहे. इसी तरह सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी पठन-पाठन पहले की तरह शुरू हो गया है. कहीं किसी तरह के भय जैसी बात नहीं है. वहीं डीएम व एसपी शहर की स्थिति पर लगातार नजर रख हुए हैं.
गौरतलब है कि पिछले सोमवार को जुलूस निकालने के दौरान असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. मंगलवार को तनाव अधिक हो गया. इसे कम करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि शहर में तनाव बुधवार से ही कम हो गया था. इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से हर स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है.
बाजार में बढ़ने लगी चहल-पहल : दुर्गापूजा समाप्त हुए आठ दिन बीत गये हैं. अब दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल तेज हो गयी है. दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे हैं. बाजार में पटाखे, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित अन्य वस्तुओं से बाजार सज रहे हैं. शनिवार को काफी लोग इन दुकानों में खरीदारी करते हुए भी देखे गये. बाजार में रौनक लौटने से थोक व्यवसायी व खुदरा दुकानदारों में खुशी का माहौल है. व्यवसायी व दुकानदार उम्मीद लगाये हैं कि एक दो दिनों के अंदर बाजार में तेजी आ जायेगी.
चूंकि दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना-चांदी की दुकानों, बर्तन, टीवी, फ्रिज आदि के दुकानदारों को दीपावली में अच्छी बिक्री की है. आमलोग भी धनतेरस के दिन इन सामान की खरीदारी करते हैं. इस बार शहर में तनाव के कारण व्यवसायी व दुकानदारों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. व्यवसायियों का कहना है कि हालात यदि नहीं सुधरे तो हमलोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.
एमजी रोड, मंगलबाजार रहा गुलजार : शनिवार को शहर के एमजी रोड व मंगलबाजार में सबसे अधिक चहल-पहल देखने को मिली. सभी दुकानें खुली थी. दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. इससे दुकानदार व व्यवसायी काफी खुश है. इन दोनों सड़क पर भीड़-भड़ने के बाद शनिवार को जाम की समस्या भी बहुत दिन बाद उत्पन्न हुई. सोमवार के बाद इन सड़कों पर जाम देखने को नहीं मिल रही थी.
इसका कारण था कि लोग शहर में आने से कतरा रहे थे. अब जब लोगों की भीड़ बढ़ी और वाहनों का दबाव बढ़ा तो बाजार में रौनक बढ़ी और जाम की समस्या भी उत्पन्न हुई. इसे व्यवसायी अच्छा संकेत मान रहे हैं. इसके साथ ही शहर के बाटा चौक, फल पट्टी के मार्केट, न्यू मार्केट आदि में भीड़ भाड़ लगी रही. दुकानदारों का कहना था कि अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. लोग निर्भीक होकर बाजार आ जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें