शांति . शहर भर में मुस्तैद रहे पुलिस व अर्द्धसैनिक बल, अफवाहों पर लगा लगाम
Advertisement
तीन दिनों बाद जनजीवन हुआ सामान्य
शांति . शहर भर में मुस्तैद रहे पुलिस व अर्द्धसैनिक बल, अफवाहों पर लगा लगाम शहर में तीन दिनों के तनाव के बाद गुरुवार को स्थिति सामान्य हो गयी. बाजार की अधिसंख्य दुकानें पूर्वाह्न 11 बजे तक खुल गयीं. हालांकि बाजार में भीड़-भाड़ कम रही, लेकिन बाजार खुलने से लोगों का राहत मिली है. कटिहार […]
शहर में तीन दिनों के तनाव के बाद गुरुवार को स्थिति सामान्य हो गयी. बाजार की अधिसंख्य दुकानें पूर्वाह्न 11 बजे तक खुल गयीं. हालांकि बाजार में भीड़-भाड़ कम रही, लेकिन बाजार खुलने से लोगों का राहत मिली है.
कटिहार : शहर में लगातार तीन दिनों तक तनाव के बीच दुकानदारों व व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी थीं. इससे आम लोगों को राशन, दूध सहित अन्य जरूरी सामान के लिए भटकना पड़ रहा था. गुरुवार को सुरक्षा के मद्देनजर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल तैनात थे. इसके कारण लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं दिखा. सबसे अच्छी बात यह रही कि कहीं से किसी तरह का कोई तनाव या अफवाह की बात सामने नहीं आयी.
इसके कारण जिला प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली है. इधर शाम पांच बजे सामूहिक रूप से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहर में शांति मार्च निकाला. इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता सहित आम लोगों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि पिछले सोमवार को जुलूस निकालने के दौरान असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर पथराव कर दिया था. इसके बाद शहर में तनाव फैल गया था. आक्रोशित लोगों ने आगजनी, तोड़फोड़ कर माहौल का काफी खराब कर दिया था. इसके बाद पुलिस को हालात को काबू करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों को बुलाना पड़ा तथा फ्लैग मार्च तक शहर में निकाला गया था. इसके बाद पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
एक भी असामाजिक तत्व पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद शहर में नहीं दिख रहे हैं. अमन पसंद लोगों में पुलिस, प्रशासन की इस कार्रवाई से खुशी के साथ भरोसा बढ़ा है. लोग जिला प्रशासन व पुलिस को साधुवाद दे रहे हैं. ज्ञात हो कि तनाव बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कटिहार की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. वे पल-पल की जानकारी अधिकारियों से ले रहे थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय विशेष हेलिकॉप्टर से कटिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थिति का आकलन कर डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को कड़े निर्देश जारी कर अराजक तत्वों पर नकेल कसने को कहा था. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शहर का माहौल बिगड़ने नहीं पाये.
दुकानदारों के चेहरे पर लौटी रौनक
शहर में लगातार तीन दिनों से तनाव के बाद चौथे दिन आम जनजीवन सामान्य होने के बाद शहर की तमाम दुकानें खुल गयीं. इससे व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. गुरुवार को शहर के मंगलबाजार, एमजी रोड, न्यू मार्केट, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, दुर्गा स्थान चौक, शिवमंदिर चौक, बड़ा बाजार सहित पूरे बाजार में दुकानें खुली रहीं. हालांकि अभी भीड़-भाड़ कम है, लेकिन व्यवसायी आशा जता रहे हैं कि अगले एक दो दिनों के अंदर बाजार में पूरी तरह से रौनक लौट आयेगी. अभी ग्रामीण क्षेत्र के छोटे दुकानदार नहीं आ रहे हैं. संभावना है कि एक-दो दिन में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जायेगी.
सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम : शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तनाव कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. शहर के शिवमंदिर चौक, शहीद चौक, दुर्गास्थान चौक, पानी टंकी चौक, पटेल चौक, चौधरी मुहल्ला चौक, भगवान चौक, डेहरिया चौक, अड़गड़ा, चौक, हवाई अड्डा चौक, एमजी रोड, कालीबाड़ी मोड़ सहित शहर के तमाम स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके कारण लोगों में सुरक्षा की भावना दिख रही है. लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement