9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

कोढ़ा : थाना क्षेत्र के बड़गांव में पत्नी सहित बच्चों को पीट रहे युवक को गुरुवार को ग्रामीणों ने पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था. ग्रामीणों की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उसे अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो […]

कोढ़ा : थाना क्षेत्र के बड़गांव में पत्नी सहित बच्चों को पीट रहे युवक को गुरुवार को ग्रामीणों ने पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था. ग्रामीणों की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उसे अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि बावनगंज पंचायत के बड़गांव निवासी स्व महानंद साह का पुत्र गंगा सागर साह (35) मंगलवार से ही अपनी पत्नी किरण देवी एवं पुत्र दस वर्षीय गोविंद कुमार व आठ वर्षीय पप्पू कुमार को घर में बंद कर बेरहमी से पिटाई कर रहा था. परिवार के लोगों द्वारा विरोध करने पर गंगा सागर ने परिवार पर ही हमला कर दिया था.

इसमें कई लोग घायल भी हो गये. मौके का देख किसी तरह अपनी जान बचाते हुए किरण ने अपने मायके वालों को सूचना दी. परिवार सहित ग्रामीण ने गुरुवार को गंगा सागर के चंगुल से बच्चों को बाहर निकाला. ग्रामीणों व परिवार वालों ने गंगासागर का हाथ-पैर बांध कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस जब गंगा सागर को थाने लायी,

तो उसकी स्थिति बहुत ही खराब थी. उसे कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए गंगा सागर को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले को लेकर कोढ़ा पुलिस अब तक घटना में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें