9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुसा पानी, सड़क पर उतरे लोग

जलजमाव से लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल घर में ही जेल की जिंदगी जी रहे हैं दर्जनों परिवार फलका : रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से फलका प्रखंड के पोठिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन और दस के पोठिया धानुक टोला के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. इससे दर्जनों परिवार घर […]

जलजमाव से लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल

घर में ही जेल की जिंदगी जी रहे हैं दर्जनों परिवार
फलका : रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से फलका प्रखंड के पोठिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन और दस के पोठिया धानुक टोला के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. इससे दर्जनों परिवार घर में कैद होकर रह गये हैं. जलजमाव से पीड़त लोगों ने बुधवार को पोठिया बाजार समीप एसएच-77 को करीब आधा घंटा तक जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जाम को लेकर सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सूचना पाकर फलका बीडीओ मधु कुमारी, सीओ जगन्नाथ चौधरी व पोठिया ओपी के सुरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से आक्रोशितों को काफी -समझा बुझा कर जाम हटवाया. बाद में सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे,
जहां जलजमाव था. अधिकारियों ने जल्द जलजमाव दूर करने का आश्वासन दिया. लोगों ने बताया कि जलजमाव से हम लोगों की जिंदगी जेल के जैसे हो गयी है. घर से बाहर नहीं निकलना मुश्किल हो गया है. पोठिया वार्ड नंबर तीन के किशनदेव मंडल, अरुण मंडल, बैजनाथ मंडल, संजय मंडल, सैली देवी आदि ने बताया कि जलनिकासी नहीं होने से कई दिनों से घरों में बारिश का पानी जमा है. इसके कारण हम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. चूल्हे में पानी घुस जाने के कारण भोजन के भी लाले पड़ गये हैं. पोठिया बाजार का मुख्य नाला बंद होने के कारण नाले का पानी भी बारिश के पानी के साथ घरों में घुस गया है. पंचायत के मुखिया अखिलेश यादव, समिति सदस्य प्रदीप कुमार प्रभा, उप सरपंच प्रकाश गुप्ता , आलमगीर, पैक्स अध्यक्ष निरंजन झा, पूर्व उमुखिया मो समीर, वार्ड सदस्य रवीना खातून, शबनम आरा, मुन्ना मुस्ताक आदि ने बताया की वार्ड संख्या तीन व दस के धानुक टोला में बारिश का पानी घरों में घुसने से एवं जल जमाव के कारण जिंदगी बद से बदतर हो गयी है.
बारिश व जलनिकासी नहीं होने के कारण करीब तीन दर्जन परिवार प्रभावित हुए हैं. जिले को रिपोर्ट कर दी गयी है. बहुत जल्द जलजमाव की समस्या का निदान कर दिया जायेगा.
जगन्नाथ चौधरी, अंचलाधिकारी, फलका
रोज जाम से जूझते हैं लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें