10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों जाम की जद में रहा शहर

परेशानी. सरकती रहीं गाड़ियां, लेट से स्कूल पहुंचे छात्र तीनगछिया धरमकांटा के समीप जाम की समस्या आम हो गयी है. यहां प्रत्येक दिन सुबह से शाम तक अनियंत्रित रूप से लगे वाहनों के कारण हर एक-दो घंटे के अंतराल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे लोग परेशान हैं. कटिहार : नगर निगम […]

परेशानी. सरकती रहीं गाड़ियां, लेट से स्कूल पहुंचे छात्र

तीनगछिया धरमकांटा के समीप जाम की समस्या आम हो गयी है. यहां प्रत्येक दिन सुबह से शाम तक अनियंत्रित रूप से लगे वाहनों के कारण हर एक-दो घंटे के अंतराल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे लोग परेशान हैं.
कटिहार : नगर निगम के तीनगछिया धर्मकांटा के समीप वाहनों का अनियंत्रित रूप से पड़ाव रहने के कारण आज घंटों जाम लगा रहा जिससे लोग परेशान रहे. सड़क जाम रहने के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि यहां प्रतिदिन घंटों सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. तीनगछिया धर्मकांटा के समीप जाम की समस्या आम हो गयी है. प्रत्येक दिन सुबह से लेकर शाम तक अधिकांश अवधि वाहन अनियंत्रित रूप से लगे रहने के कारण पर एक-दो घंटे के अंतराल में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. प्रशासन मूकदर्शक बन बैठा है.
यह सडक कटिहार जिले का सबसे व्यस्ततम सड़क माना जाता है. कटिहार से मनसाही, मनिहारी एवं अहमदाबाद प्रखंड मुख्यालय को जाती है. जिस कारण यह बाइपास रोड में दिनभर छोटी एवं बड़ी वाहनों का परिचालन होते रहता है. इन वाहन पर सवार व्यक्तियों को तीनगछिया धर्मकांटा के समीप जाम से भारी परेशानी होती है. तीनगछिया के समीप दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर एवं ट्रक अनियंत्रित रूप से लगे रहने के कारण रोज जाम लग जाता है. जिसके कारण अमदाबाद, मनिहारी एवं मनसाही से आने वाले लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं. जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जाम से िनजात की मांग
आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि धर्मकांटा से 200 गज की दूरी पर पुरानी जूट मिल के गेट के समीप पुलिस गश्ती दल एवं टाइगर मोबाइल के द्वारा प्रतिदिन वाहन चेकिंग की जाती है. फिर भी इन पुलिस पदाधिकारी का ध्यान जाम की ओर नहीं जाता है जो िचंता का िवषय है. आसपास के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें