कुरसेला के सरेया ढाला व कबीरमठ समेली के बीच बांसबाड़ी में मिला शव
Advertisement
दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या, आंख निकाली
कुरसेला के सरेया ढाला व कबीरमठ समेली के बीच बांसबाड़ी में मिला शव कुरसेला (कटिहार) : थाना क्षेत्र के सरेया ढाला व कबीरमठ समेली के बीच बांसबाड़ी में बुधवार की सुबह नग्न अवस्था में आठ वर्षीय बच्ची का शव मिला. घटनास्थल व शव की स्थिति देख लग रहा था कि दुष्कर्म करने के बाद बच्ची […]
कुरसेला (कटिहार) : थाना क्षेत्र के सरेया ढाला व कबीरमठ समेली के बीच बांसबाड़ी में बुधवार की सुबह नग्न अवस्था में आठ वर्षीय बच्ची का शव मिला. घटनास्थल व शव की स्थिति देख लग रहा था कि दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या की गयी है. बच्ची की एक आंख भी दरिंदों ने निकाल ली थी. मृत बच्ची की पहचान समेली चकला पोठिया ओपी क्षेत्र की रहनेवाली के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व छानबीन करने के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.
मृत बच्ची के चाचा ने बताया कि मधेली बांध स्थित बासा से मंगलवार शाम को बच्ची घर के लिए निकली थी. रात में घर नहीं पहुंचने पर उसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन वह नहीं मिली. वह प्रतिदिन शाम में बासा से घर लौट जाती थी. लोगों ने बुधवार की सुबह बांस के बिट्टा के करीब बच्ची का नग्न शव देखा. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की.
शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. जिस स्थान पर बच्ची का शव बरामद किया गया, वह सुनसान जगह है. बच्ची का शव देख उसकी मां रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी. कुरेसला के प्रभारी थानाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
बासा से घर के लिए निकली थी, नहीं पहुंची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement