मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिस पिकेट के समीप एनएच-30 पर रविवार को मैजिक व क्रूजर वाहन की भीषण टक्कर में मैजिक सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें महिला, बच्ची व छोटे बच्चे सहित अन्य शामिल हैं. सभी घायलों काे प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी और भभुआ के लिए रेफर किया गया. मृतक बडूपर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की 42 वर्षीय पत्नी अनीता देवी बतायी जाती है. जबकि, घायलों में बडुपर गांव निवासी सुनील कुमार शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार व 18 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार, परसिया गांव निवासी बदन पासवान की 18 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी व 22 वर्षीय पुत्र नवरत्न कुमार, भीखनपुरा गांव निवासी मनोज पासवान की छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, बडूपर गांव निवासी दशरथ सिंह की 35 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी, बडूपर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह व मृतक महिला का 12 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार व पुत्री सोनी कुमारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार को मोहनिया से बडूपर गांव के लिए सवारी गाड़ी मैजिक जा रहा था, जिसपर करीब एक दर्जन यात्री सवार थे. जैसे ही मैजिक वाहन रामपुर पुलिस पिकेट के पास पहुंचा, तो पीछे से जा रहा खाली क्रूजर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मैजिक में सवार नौ यात्री घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मोहनिया पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी लोगो को रेफर कर दिया गया. इसमें अनीता कुमारी और इनके पुत्र दोनों को वाराणसी रेफर किया. इसमें दुर्गावती जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी, जबकि बाकी लोगों को भभुआ रेफर किया गया. # क्रूजर के धक्के से तीन बार सड़क पर पलटा मैजिक मोहनिया से बडूपर गांव जा रहा मैजिक वाहन रामपुर के पास क्रूजर के धक्के से सड़क पर ही तीन पलटनिया मारते हुए पलट गया था, जिसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें कई लोग का हाथ-पैर फ्रेक्चर हो गया, तो कई लोग का सिर फट गया है. जानकारी के अनुसार, प्रीतम और रूपेश वाराणसी से परीक्षा देकर घर जा रहे थे, तो परसिया से नवरत्न अपनी बहन व रिश्तेदार की लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने बडूपर जा रहा था. इसके साथ ही मृतक महिला अपने बेटे और बेटी के साथ मोहनिया बाजार करने आयी थी, जहां से सामान की खरीदारी कर मैजिक से अपने गांव वापस जा रही थी. तभी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मां की मौत के बाद बेटी और बेटा दोनों का रो-रो कार बुरा हाल था. वह अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र छोड़ गयी है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया मोहनिया के रामपुर पुलिस पिकेट के समीप एनएच-30 पर मैजिक और क्रूजर वाहन की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गये हैं. उनका इलाज अस्पताल में किया गया. इनमें कुछ की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है