13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान के गोदाम से लाखों की चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार

वार्ड सात स्थित गोदाम से चोरी गये कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

वार्ड सात स्थित गोदाम से चोरी गये कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद 15 दिनों से एक-एक कर करता था चोरी, डीएसपी ने किया खुलासा मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड सात स्थित एक दुकान के गोदाम से लाखों रुपये के सामान की चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस कांड में पुलिस चोरी गये कई सामान बरामद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मोहनिया वार्ड सात निवासी गुलाम कादिर का पुत्र शाहरुख बताया जाता है. इधर, मामले को लेकर मोहनिया थाना परिसर में सोमवार को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया मोहनिया वार्ड सात निवासी दुकानदार इरशाद अली ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उनकी दुकान के गोदाम से कई इलेक्ट्रानिक समानों की चोरी हो हुई है. इसमें कुछ लोगो पर संदेह जताते हुए नाम भी बताये गये थे. आवेदन के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने सूचना संकलन व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. साथ ही संदेह जताये गये व्यक्ति के घर छापेमारी की गयी, तो पुलिस ने चोरी गये सामानों में से 26 पीस प्लास्टिक कुर्सी, 24 इंच का स्मार्ट टीवी, 15 लीटर का स्टोरेज वाटर हीटर, छह मिक्सर ग्राइंडर तथा एक फ्रिज बरामद कर लिया. चोरी का सामान बरामद होते ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान छापेमारी दल में अंचल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया सुनील कुमार निर्झर, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार शामिल रहे. साथ ही पुलिस द्वारा अन्य संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी व शेष सामान की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है. #टीवी, गीजर व फ्रिज चोरी का दिया था आवेदन मोहनिया शहर के डीएसपी आवास के समीप स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान के गोदाम से रविवार को लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी थी. पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि पिछले 25 वर्ष से डीएसपी कार्यालय के समीप स्टूवरगंज में दुकान व गोदाम संचालित कर रहे हैं. रविवार को जब वे दुकान के ऊपर स्थित गोदाम में गये, तो वहां रखे कीमती सामान गायब मिले. इसमे चोरी गये सामानों में 24 इंच के चार टीवी, छह पीस मिक्सर मशीन, चार गीजर, इमर्शन रॉड 12 पीस तथा दो फ्रिज शामिल थे. चोरी का सामान कई लोगों को बेचा शहर के वार्ड सात स्थित डीएसपी आवास के समीप स्थित एक दुकान के गोदाम से चोरी के मामले का उद्भेदन के दौरान डीएसपी ने बताया कि लगातार 15 दिन में एक-एक सामान की चोरी आरोपित द्वारा किया गया था. जब फ्रिज का चोरी किया, तब गोदाम में समझ में आया की समाना की चोरी हुई है तब जाकर चोरी का मामला सामने आया. साथ ही डीएसपी ने बताया की चोरी के बाद कई सामान को दुकान व अन्य लोगों को आरोपित बेच दिया था, जिसे छापेमारी कर दुकान व कई लोगों के पास से सामान को बरामद किया गया है. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि स्टूवरगंज बाजार स्थित एक दुकान के गोदाम से चोरी गये सामान के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित पहले से चोरी के मामले में रहा है. रविवार को दुकान के गोदाम से चोरी हुई थी, जिसे मेरे नेतृत्व में टीम गठन कर सफल उद्भेदन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel