इ-केवाइसी व फार्मर आइडी बनवाने में घंटों इंतजार को मजबूर किसान कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान निबंधन प्रक्रिया में सर्वर डाउन रहने से किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. किसान पंजीकरण शिविरों में घंटों इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं. कभी तकनीकी समस्या तो, कभी आधार व मोबाइल लिंकिंग में आ रही कठिनाई किसानों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. दरअसल, दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों इ-केवाइसी व फार्मर आइडी बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. राजस्व कर्मचारी व कृषि विभाग के कर्मी सुबह से ही पंचायत भवनों पर पहुंच जा रहे हैं. किसान भी इ-केवाइसी व फार्मर आइडी बनवाने के लिए निर्धारित समय पर पंचायत भवनों में पहुंच रहे हैं. लेकिन इ-केवाइसी व फार्मर आइडी बनाने के दौरान बार-बार सर्वर डाउन रहने से कर्मचारी व किसान दोनों की परेशानी काफी बढ़ जा रही है. किसान अपना सारा काम छोड़कर इ-केवाइसी व फार्मर आइडी बनवाने के लिए पंचायत भवनों का चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद सर्वर डाउन रहने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है. किसानों का कहना है कि सरकार को सबसे पहले तकनीकी समस्या पर ध्यान देना चाहिए. यदि सर्वर डाउन रहेगा तो इ-केवाइसी व फार्मर आइडी बनने में दिक्कतें आयेगी ही. इससे किसानों को दोहरी मार पड़ रही है. न तो घर का काम हो पा रहा है और न ही खेती का. किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द सर्वर की समस्या दूर कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

