लगातार चोरी से दहशत, बंद मकानों को बना रहे चोर निशाना सुरक्षा के अभाव में निजी मकान छोड़ किराये में रहने को मजबूर लोग कुदरा. स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड आठ में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालात ऐसे हो गये हैं कि चोरी व असुरक्षा के भय से लोग अपने निजी मकान छोड़कर किराये के मकानों में रहने को मजबूर हो रहे हैं. इसके बावजूद चोर बंद पड़े घरों को लगातार निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला वार्ड आठ का है, जहां लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से भयभीत होकर मकान मालिक रोशन कुमार ने दो जनवरी को अपने घर का सारा कीमती सामान लालापुर स्थित एक किराये के मकान में शिफ्ट कर दिया था. इसके बाद वे अपने परिवार के साथ वाराणसी चले गये. उसी रात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की नीयत से घर में प्रवेश किया. हालांकि, घर में कोई कीमती सामान नहीं मिलने पर चोर कुछ पुराने कपड़े लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी तब सामने आयी, जब आसपास के लोगों ने मकान का ताला टूटा देखा व इसकी सूचना गृहस्वामी को दी गयी. बाद में जब मकान मालिक मौके पर पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ पाया गया. सूचना मिलने पर कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व जांच-पड़ताल की. पुलिस जांच में ताला तोड़ने की घटना की पुष्टि हुई है, हालांकि उस समय मकान मालिक मौजूद नहीं रहने के कारण चोरी गये सामान का सटीक आकलन नहीं हो सका. कुदरा नगर के वार्ड संख्या आठ में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश व भय व्याप्त है. लोगों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से निजी मकान बनाने के बावजूद चोरी व सुरक्षा के डर से उन्हें घर खाली कर किराये के मकानों में रहना पड़ रहा है. इन घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. क्या कहती हैं मकान मालकिन इस संबंध में मकान मालकिन सह जदयू नेत्री ज्योति सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. सुरक्षा के अभाव में निजी मकान होते हुए भी किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को फोन करने पर भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है. साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने व चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि वार्ड आठ के कुछ मकान खेतों के बीच स्थित हैं. शनिवार की रात एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़ा गया था, लेकिन इससे पहले ही परिवार के लोग अपना सामान दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर चुके थे, जिससे किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

