नुआंव. तरैथा पंचायत में संचालित होने वाली कल्याणकारी योजनाओं में अनियमितता को लेकर पंचायत के 14 में से 10 वार्ड सदस्यों द्वारा पंचायत की होने वाली कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है. पंचायत के उप मुखिया भरत गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची वार्ड सदस्यों की टीम द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव के बाद आज तक किसी भी गांव में ग्रामसभा किये बगैर ही योजना का चयन कैसे किया जा सकता है, जिसे धरातल पर चलाया जा रहा है. बिना ग्रामसभा व वार्ड सदस्य की अनुशंसा के वार्ड छह व आठ में कुआं मरम्मत के कार्य को कराये बिना ही रुपये का गबन किया गया है. वार्ड सदस्यों ने पदाधिकारी से वर्ष 2021 से 2024-25 तक पंचायत में चलने वाली सभी योजनाओं की जांच उनकी उपस्थिति में कराने की मांग की है. वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में बहुत ऐसे कार्य धरातल पर नहीं हुए, लेकिन कागज में कार्य दिखा रुपये गबन कर लिये गये हैं. दिये गये आवेदन में उपमुखिया भरत गुप्ता, वार्ड सदस्य कुसुम देवी, पिंटू राम, राम प्रवेश पाल, मीना कुमारी, पूनम देवी, उपेंद्र कुमार भारती, विनोद सिंह, लक्ष्मी भारती व सुनीता देवी के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है