16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में शराब पीकर हंगामा, सफाई एजेंसी का सुपरवाइजर गिरफ्तार

सदर अस्पताल में एक बार फिर वहां पर कार्यरत एजेंसी के कर्मियों द्वारा शराब पीकर हंगामा किये जाने का मामला सामने आया है.

इमरजेंसी वार्ड में नशे की हालत में मचाया उत्पात, मरीज व कर्मी रहे दहशत में = सदर अस्पताल के शौचालय की साफ सफाई में लगी एजेंसी का है सुपरवाइजर उत्पाद अधिनियम में कार्रवाई में पिछले एक साल में तीसरी बार पकड़े गये एजेंसी कर्मी भभुआ कार्यालय. सदर अस्पताल में एक बार फिर वहां पर कार्यरत एजेंसी के कर्मियों द्वारा शराब पीकर हंगामा किये जाने का मामला सामने आया है. इस बार सदर अस्पताल में शौचालय की सफाई करने वाली एजेंसी का सुपरवाइजर शराब के नशे में जमकर हंगामा किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचे और शराब के नशे में हंगामा करने वाले सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर के बाबत सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. इसके बाद भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. गिरफ्तार किये गये सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर का नाम मदन सिंह बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात सदर अस्पताल में शौचालय की सफाई करने वाली एजेंसी का सुपरवाइजर शराब के नशे में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा कर रहा था. नशे में धुत हंगामा किये जाने से मरीज सहित अस्पताल के कर्मियों व चिकित्सकों में हड़कंप मच गया. यहां इस हंगामे की सूचना अस्पताल के कर्मियों द्वारा सिविल सर्जन व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गयी. रात में अस्पताल प्रबंधन के लोग सदर अस्पताल में जब पहुंचे, तो देखा कि सफाई एजेंसी का सुपरवाइजर नशे में इधर-उधर गिर रहा है और अनाप-शनाप बके जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना तत्काल भभुआ थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची और शराब के नशे में हंगामा कर रहे सुपरवाइजर मदन सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी. = पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना यह पहला मौका नहीं है जब सदर अस्पताल परिसर में कार्यरत किसी एजेंसी के कर्मी द्वारा शराब पीकर हंगामा किया गया. इसके पहले सीटी स्कैन करने वाली कंपनी के कर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर में ही शराब की पार्टी की जा रही थी. उस समय भी उक्त मामले में उक्त कंपनी के कार्यरत कर्मियों को पकड़ कर थाने ले जाया गया था. इसके कुछ दिनों बाद ही शौचालय सफाई करने वाली एजेंसी के कर्मियों द्वारा एक बार पहले भी सदर अस्पताल परिसर में शराब के नशे में हंगामा किया गया था. उस समय भी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वाले लोगों को पकड़ कर ले जाया गया था. जहां पिछले एक साल में यह तीसरा मौका है, जब सदर अस्पताल में कार्यरत एजेंसी कर्मी द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया गया है. = क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में पूछे जाने पर थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में शराब पीकर वहां पर काम करने वाली एजेंसी के कर्मी द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना पर पुलिस भेजी गयी. पुलिस ने वहां से मदन सिंह नाम के एक व्यक्ति को शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel