चेहरियां बाजार से दुर्गावती नदी तट तक निकली भव्य जलभरी यात्रा 22 जनवरी को भंडारे के साथ होगा यज्ञ का समापन दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के चेहरियां बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीराम चरित मानस नवाह परायण यज्ञ की शुरुआत जलभरी यात्रा के साथ की गयी, जिसमें महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. जलभरी यात्रा मुख्य बाजार स्थित मंदिर से आरंभ होकर काली माता मंदिर धरहरा, गोपीनाथपुर होते हुए करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर उथपुरा गांव के निकट से गुजरने वाली दुर्गावती नदी तट पर पहुंची. दुर्गावती नदी तट पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच जलभरी करायी गयी. इसके बाद कलशयात्रा वापस सत्संग स्थल चेहरियां पहुंची, जहां कलश स्थापना के साथ यज्ञ का शुभारंभ हुआ. जलभरी यात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी. दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर शिव विवाह कथा प्रवचन के साथ श्रीराम चरित मानस यज्ञ पाठ जारी रहा, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गये. यज्ञ में यजमान हरिनारायण साह के अलावा व्यास पंडित केशव पांडे, मानस भास्कर पंडित विद्यासागर पांडेय, व्याख्याता मारुति किंकर महाराज, कौशलेंद्र दास वृंदावन, मानस भक्ति श्रीराम कथा वाचिका राजकुमारी महोबा मध्य प्रदेश, मानस बाल विदुषी शिखा तिवारी सहित अन्य विद्वान शामिल रहे. इसके साथ ही सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, विपिन मिश्रा व युवा समाजसेवी लाला तिवारी, देवलाल सहित बड़ी संख्या में बाजारवासी व क्षेत्रीय आस्थावान श्रद्धालु उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक वेदी पूजन, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रवचन आयोजित किया जा रहा है. श्रीराम चरित मानस यज्ञ कथा का समापन 22 जनवरी को भंडारे के साथ संपन्न किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

