रामगढ़. थाना क्षेत्र के मुशिया गांव में कुआं में डूबने से एक 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक की पहचान मुशिया गांव निवासी राजू भारती के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर शाम किसी कारणवश किशोर कुआं की तरफ गया था, जहां अचानक कुआं में गिर गया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, किंतु कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों से पता चला कि कुआं की तरफ जाते दिखा था. इसके बाद कुआं में भी काफी खोजबीन की गयी, परंतु कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, रात में 11:00 बजे कुआं से शव बरामद किया गया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि कुएं में गिरने से एक किशोर की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. इस संबंध में सीओ रेशमा कुमारी ने बताया मुशिया गांव में कुएं में गिरने से एक किशोर की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है