मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सहेजना गांव में जमीन विवाद में एक वृद्ध की जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. मृतक सहेजना गांव के शिवनारायण दूबे के पुत्र बबन दूबे बताये जाते हैं. उनके शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. थाने में मृतक के पुत्र नीरज दूबे द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि दो अप्रैल को मेरे पिता बबन दूबे स्वस्थ हालत में मड़ई पर सोने गये थे. रात में करीब 12:25 बजे अचानक लड़खड़ाते हुए घर का दरवाजा खटखटाना लगे और बोले कि मुझे सबने जबर्दस्ती से जहर दे दिया है, मुझे इलाज के लिए ले चलो. मैंने जब घर का दरवाजा खोला तो देखा कि वह बहुत बेचैन थे, मैंने पूछा तो बताया कि रात में मड़ई पर पारस दुबे पिता शिव नारायण दुबे, महेंद्र दुबे पिता पारस दुबे, अभिषेक दुबे उर्फ झमन दुबे पिता पारस दुबे, संतोष दुबे पिता स्वर्गीय लल्लन दुबे, धीरेंद्र दुबे पिता स्वर्गीय ललन दुबे सभी लोग मड़ई पर आकर हथियार दिखा कर जबरन मुंह में जहर दे दिया, जिस दौरान मेरे घर के अगल-बगल के लोग जुट गये. इसके बाद इलाज के लिए मैं अपने पिता को मोहनिया अस्पताल ले आया, जहां से सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया. लेकिन, सदर अस्पताल भभुआ में जांच के बाद डाॅक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. # जमीन विवाद को लेकर थाने में पहुंचा था दोनों पक्ष मोहनिया के सहेजना गांव में दो भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद का मामला मोहनिया थाने में भी पहुंचा था, जहां दोनों पक्ष द्वारा बंटवारा कराने की बात कही जा रही थी. लेकिन दोनों पक्ष के बीच बात नहीं बनी, जिसके कारण विवाद ज्यों का त्यों रहा. इधर, एक पक्ष द्वारा जहर देकर मारने का आरोप लगा मोहनिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. इसे पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया जमीन विवाद में जहर देकर मारने का आरोप लगा मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है