8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मशाल खेल खोज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत

प्रथम को ढाई हजार, द्वितीय को 15 सौ और तृतीय स्थान पर आनेवाले को मिलेंगे एक हजार रुपये

= प्रथम को ढाई हजार, द्वितीय को 15 सौ और तृतीय स्थान पर आनेवाले को मिलेंगे एक हजार रुपये भभुआ सदर. खेल विभाग पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय मशाल खेल खोज प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल लाने वाले जिले के होनहार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी को 2500, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 और तृतीय स्थान पर रहे बालक-बालिका खिलाड़ियों को 1000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे. मीडिया प्रभारी डॉ तुलसी प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष 10 से 13 अगस्त तक जिला स्तर पर अंडर 14 व 16 बालक बालिका मशाल खेल खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें सभी प्रखंडों के खिलाड़ियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया था. विभागीय गाइडलाइन के अनुसार, जिला स्तरीय मशाल खेल खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2500, द्वितीय 1500 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद 1000 पुरस्कार राशि देने का प्रावधान है. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मशाल खेल खोज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों खिलाड़ियों की सूची बनाकर कर सभी खिलाड़ियों की खाता संख्या का सूचीबद्ध व प्रमाण पत्र आदि कार्यों के लिए शारीरिक शिक्षा शिक्षक, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक, डॉ तुलसी प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार पटेल, शौकत अली गद्दी, रंजीत कुमार, अशरफ अली, इम्तियाज अली आदि को लगाया गया है. तैयारी अंतिम चरण में है, जल्द ही सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को एडवाइज चेक के माध्यम से पुरस्कार की राशि वितरित की जायेगी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel