चैनपुर. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मो जमा खान ने सोमवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रामगढ़, टोढ़ी व धरचोली का दौरा किया. उन्होंने हाल ही में घटित दुःखद घटनाओं में जान गंवाए मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया. मंत्री ने पीड़ित परिवारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस कठिन और दुखद समय में बिहार सरकार पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना में सरकार की पहली प्राथमिकता पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाना है, ताकि उन्हें तत्काल कुछ सहारा मिल सके. इसी क्रम में मंत्री ने आपदा अनुदान मद के तहत तीनों पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक सौंपा. मंत्री ने मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकार की सभी पात्र योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समय पर सुनिश्चित किया जाये. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये. मंत्री के इस दौरे और सहायता से पीड़ित परिवारों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

