कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरी गांव में रविवार की देर शाम असामाजिक तत्वों द्वारा एक अधेड़ ग्रामीण के साथ मारपीट कर छत से फेंक दिया. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अधेड़ की मौत मामले में नाराज लोगों ने सोमवार को शव को फोरलेन सड़क पर रख कर घंटों जाम कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया. इधर, घटना को लेकर मृतक की बहू अभिलाषा देवी द्वारा पति सोनू यादव ने कुदरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें पड़ोस के ही पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. अभिलाषा ने कहा है कि रात को मेरे ससुर शिवशंकर सिंह भागते हुए आये और घर में घुस गये. साथ ही उनके पीछे पीछे पांच-छह लोग भी मेरे घर में घुस गये और उनके साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह जान बचाने के लिए जब मेरे ससुर छत पर भागे तो ये लोग भी उनके पीछे-पीछे छत पर गये. ससुर को बचाने के लिए मैं भी छत पर गयी तो वे लोग मेरे साथ भी मारपीट करने लगे. थोड़ी देर बाद मारपीट करने के बाद मेरे ससुर को छत से नीचे फेंक दिया, जिसमें उनकी मौत हो गयी. मैं लोगों को बुलाने के लिए चिल्लाने लगी तो सभी आरोपित लोग छत से भाग गये. प्राथमिकी में सकरी गांव के अशोक पासवान पिता महंगू पासवान, ओमप्रकाश पिता स्व मंटू पासवान, उज्ज्वल कुमार पिता मनोज पासवान, पंचर कुमार पिता अशोक पासवान व विकास कुमार पिता विनोद पासवान को नामजद आरोपित बनाया गया है. # दो घंटे तक जाम रहा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 कुदरा के सकरी गांव में एक अधेड़ की छत से धकेल कर हत्या करने के आरोप को लेकर ग्रामीणों द्वारा दो घंटे तक सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां ग्रामीणों द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर सासाराम के सांसद मनोज राम भी पहुंचे थे. मालूम हो कि सोमवार की 11:00 बजे नाराज लोगों ने शव को लेकर कुदरा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, जहां शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिये. इधर, जाम हटाने के लिए पहुंची कुदरा थाने की पुलिस की ग्रामीणों ने एक भी नहीं सुनी, तब मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जिनके आश्वासन पर ग्रामीणों द्वारा जाम को हटा लिया गया, तब जाकर एक बजे जाम हटा. जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही, जहां सर्विस सड़क पर भी वाहनों का भीषण जाम लगा था. # रात में ही शव का कराया गया पोस्टमार्टम कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में एक अधेड़ की छत से धकेल कर हत्या के मामले में पुलिस द्वारा रात में ही कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा दिया था. लेकिन जिसके बाद सोमवार को सुबह 11 बजे शव को लेकर कुदरा के ओवरब्रिज के पास पहुंचे, जहां शव को रखकर जाम कर दिये. # क्या कहते हैं डीएसपी # इस संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम छुड़वाया गया. साथ ही कहा कि घटना में शामिल दोषियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है