10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.गुरुवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डीड़ीखीली उत्पाद चेकपोस्ट पर एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

फोटो 5 चेकपोस्ट पर जब्त शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. गुरुवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डीड़ीखीली उत्पाद चेकपोस्ट पर एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक कुदरा निवासी अशोक ठाकुर का पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार उत्पाद इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार को सूचना मिली थी कि यूपी के ओर से एक स्विफ्ट कार के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है, जिसकी सूचना मिलते ही चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी वाहनों की सघन जांच में जुट गये. इसी दौरान जब संदिग्ध स्विफ्ट कार को आता देख रुकने का संकेत दिया गया, तो चालक वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस दल ने पीछा किया और उसरी पुल के नीचे गाड़ी को पकड़ लिया गया. कार की जांच के दौरान डिक्की से कुल 97.200 लीटर अवैध देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद शराब सहित चार पहिया वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही थाने लाये जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel