वाहन के धक्के से बाइक सवार बहनोई की मौत, साला-साली जख्मी -मोहनिया डाइट में ट्रेनिंग के लिए शिक्षिका पत्नी को छोड़कर घर लौट रहा था पति रामगढ़. रविवार की देर शाम करीब आठ बजे रामगढ़-मोहनिया पथ स्थित भीरखीरा गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक शिक्षिका के पति की मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेजा गांव निवासी स्वर्गीय प्रदुमन जायसवाल के पुत्र 32 वर्षीय शशिकांत जायसवाल के रूप में की गयी है. जबकि, घायल में चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी प्रीतम जायसवाल के पुत्र दीवन जायसवाल व खुशबू जायसवाल बतायी जाती हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी पिछले छह माह से रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के मेढा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षका के पद पर कार्यरत है. अपनी पत्नी को मोहनिया में चल रहे डाइट ट्रेनिंग में छोड़ने के बाद अपने साले व साली को लेकर शशिकांत अपने गांव बाइक से सरेजा जा रहे थे. इसी दौरान रामगढ़-मोहनिया स्थित भिरखीरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. घटना के बाद आने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल तीनों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान शशिकांत को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, खुशबू व दीवन जायसवाल का प्राथमिक उपचार किया गया. मौत की खबर पर सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंचे सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. #डेढ़ साल की बच्ची के सिर से उठ पिता का साया सड़क दुर्घटना में मृतक शशिकांत जायसवाल अपने गांव में किराना की दुकान संचालित करते थे. जबकि, इस वर्ष उनकी पत्नी सुमन रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के मेढा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद माह मई से कार्यरत है. मोहनिया में डाइट की ट्रेनिंग को लेकर पत्नी को छोड़ने के लिए शशिकांत मोहनिया गये थे. मोहनिया से घर सरेजा लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक शशिकांत की इकलौती डेढ़ वर्षीय पुत्री हर्षिता अपने पिता की मौत से अनजान अपने परिजनों की गोद में खेलती रही. एक तरफ पत्नी सुमन की चीख पुकार, तो वहीं दूसरी तरफ डेढ़ वर्षीय मासूम हर्षिता की देखकर लोगों की आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. #कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष उक्त मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बक्सर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. पुलिस आगे कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

