=पटना के लोक भवन में करेंगे बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से वार्तालाप भभुआ सदर. इस बार के राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 में अपनी प्रस्तुति देने के लिए कैमूर जिले के मोहनिया थानांतर्गत डीड़खिली निवासी आनंद कुमार गुप्ता का चयन किया गया है. कैमूर के युवा आनंद कुमार गुप्ता फिलहाल राष्ट्रीय न्यायालिक विज्ञान विश्वविद्यालय दिल्ली के छात्र हैं. उनका चयन 29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 के लिए हुआ है. वह दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बिहार राज्य से कला व संस्कृति विभाग, बिहार द्वारा चयनित प्रतिभागियों में आनंद गुप्ता भी शामिल है. वह पटना के लोक भवन में बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के साथ भी वार्तालाप करेंगे. दरअसल, चार स्तरों की प्रतियोगिताओं को पार करते हुए आनंद ने अपनी जगह राष्ट्रीय स्तर में भी बनायी हैं. पहले चरण में राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन क्विज और दूसरे चरण में निबंध लेखन के पास चयनित प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर अपने विचार प्रस्तुत किया था. इसमें आनंद गुप्ता ने विकसित भारत के लिए बिल्डिंग का सस्टेनेबल एंड ग्रीन विकसित भारत पर प्रभावी सुझाव प्रस्तुत की थी. गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में चयनित किये गये युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश के प्रमुख हस्तियों के समक्ष अपने विचारों की प्रस्तुति देंगे. राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए चयनित किये गये आनंद गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने जिला युवा अधिकारी सुशील कारोलिया के दिये अहम जानकारी और उनके प्रेरणा से ही यह उपलब्धि हासिल की है. जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया ने भी आनंद को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

