= कक्षा एक में लॉटरी व कक्षा छह में लिखित परीक्षा से होगा चयन = आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी व 22 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा नि:शुल्क शिक्षा, आवास व भोजन की सुविधा भभुआ नगर. जिले में संचालित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित इन विद्यालयों में छह जनवरी से आवेदन लिये जा रहे हैं. जिले में नौ डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें कक्षा एक व कक्षा छह में नामांकन किया जायेगा. विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कक्षा एक में नामांकन लॉटरी प्रणाली से किया जायेगा, जबकि कक्षा छह में नामांकन लिखित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. इच्छुक अभिभावक पांच फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जायेगी, जबकि 10 मार्च को परिणाम घोषित किया जायेगा. इसके उपरांत 11 मार्च से चयनित विद्यार्थियों का नामांकन प्रारंभ होगा. जिला कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जायेगी, ताकि योग्य छात्र-छात्राओं को ही इसका लाभ मिल सके. इस वर्ष नामांकन प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया गया है. नये सत्र में अभिभावकों की आय सीमा की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है, जिससे अधिक से अधिक पात्र छात्र-छात्राओं को नामांकन का अवसर मिलेगा. चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही आवास, भोजन, पुस्तकें, वस्त्र व अन्य आवश्यक सुविधाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालयों का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़ सकें और अपने भविष्य को बेहतर बना सकें. इन विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के साथ अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई करायी जाती है. विभाग ने अभिभावकों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है. नामांकन के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन कक्षा एक में नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. विद्यार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति के माध्यम से किया जायेगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. लॉटरी के आधार पर चयनित छात्रों को ही नामांकन का अवसर मिलेगा. नामांकन के लिए आवेदन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों को आवेदन में कठिनाई होगी, वे जिला कल्याण कार्यालय पहुंचकर भी आवेदन कर सकेंगे, जहां कर्मियों द्वारा आवश्यक सहयोग दिया जायेगा. कक्षा छह में मेधा सूची व प्रतीक्षा सूची होगी जारी कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेधा सूची जारी की जायेगी. चयनित सूची में अनुपस्थित रहने पर प्रतीक्षा सूची से नामांकन किया जायेगा. मेधा सूची की वैधता एक सप्ताह निर्धारित की गयी है. कक्षा एक में प्रवेश के लिए एक अप्रैल 2026 को छात्र की आयु न्यूनतम पांच वर्ष व अधिकतम सात वर्ष होनी चाहिए. वहीं, कक्षा छह में नामांकन के लिए आयु सीमा 10 से 13 वर्ष तय की गयी है. आयु सीमा से बाहर होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. 100 अंकों की होगी कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी. गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान से 20-20 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा अवधि दो घंटे निर्धारित की गयी है. प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र जिला प्रशासन के सहयोग से बनाये जायेंगे. परीक्षा केंद्र आवासीय विद्यालय अथवा जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के विद्यालयों में निर्धारित किये जायेंगे. नामांकन के दौरान देना होगा जरूरी दस्तावेज नामांकन के समय अभिभावक का पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व पूर्व कक्षा की अंकसूची देना अनिवार्य होगा. सत्यापन के बाद ही नामांकन पूर्ण किया जायेगा. इधर ,जिला कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि जिले के आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एससी-एसटी वर्ग के सभी अभिभावक आवेदन कर सकते हैं. कक्षा एक में लॉटरी व कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

